पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) को लेकर लगातार बीजेपी हमलावर नजर आती है. जिस तरह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीबीआई को लेकर बयानबाजी किया था, उस पर पलटवार अभी भी जारी है. बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा (Samrat Chaudhary Target Deputy CM Tejashwi) और कहा है कि तेजस्वी यादव जिस समय में हाफ पैंट पहनकर के घूमते रहते थे उस समय में ही पहली बार बिहार में सीबीआई आया था और उनके पिताजी पर जांच शुरू हुई थी और उन्हें जेल भेजा गया था.
ये भी पढ़ें-एक तरफ विजय सिन्हा तो दूसरी तर सम्राट चौधरी, नीतीश तेजस्वी की सरकार को मिलेगी कड़ी चुनौती
'जो लोग आजकल तेजस्वी यादव के साथ रह रहे हैं, उनसे उन्हें पूछना चाहिए कि बिहार में सीबीआई कब आया था. ललन सिंह और शिवानंद तिवारी आज उनके पास बैठते हैं, एक बार तेजस्वी यादव को उन लोगों से पूछना चाहिए कि उन लोगों ने लालू प्रसाद यादव को लेकर किस तरह से सीबीआई की शिकायत की थी और किस तरह से पहली बार जब यूपीए की सरकार केंद्र में लालू प्रसाद यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. आज जो लोग सीबीआई को लालू प्रसाद यादव के पीछे लगाए थे, चारा घोटाले का साक्ष्य दिया था, वह तेजस्वी यादव के हितैषी बन बैठे हैं. यह बात तेजस्वी यादव को अच्छी तरीके से जान लेना चाहिए.'- सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता
सम्राट चौधरी ने डिप्टी CM तेजस्वी पर साधा निशाना :सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग में जिस तरह से भ्रष्टाचार था, उसको लेकर पिछले सरकार में लगातार भाजपा के लोग उठाते रहते थे, इसके बावजूद इसके उसकी जांच नहीं हुई, यही कारण है कि ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के घर पर करोड़ों रुपया मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस इंजीनियर के घर पर छापामारी हुई और करोड़ों रुपया मिला, उनके खिलाफ बीजेपी के विधायक ने सदन में मामला उठाया था और उस मामले को सरकार ने उसको दबाने का काम किया था. बिहार में भ्रष्टाचार जिस तरह से व्याप्त है, उसको मुख्यमंत्री हमेशा नजरअंदाज करते हैं और अफसरशाही बढ़ाने का काम करते है जो कि गलत है.
सम्राट चौधरी के निशाने पर हैं डिप्टी सीएम तेजस्वी :गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद मेंनेता विरोध दल सम्राट चौधरी कल यानी 27 अगस्त को गोपालगंज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक निजी होटल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला था. उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सड़क छाप गुंडे की तरह बयान देने का काम कर रहे हैं. जिससे जंगलराज पार्ट 3 की कल्पना की जा सकती है. नेता विरोधी दल ने कहा था कि बिहार में कोई गुंडा चाहे की गुंडई से सरकार चला लेंगे तो वह लोकतंत्र का अपमान होगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि माता-पिता के राज में जंगलराज रहा, उस तरह किसी भी हाल में भाजपा बिहार को अब जंगल राज पार्ट 3 नहीं बनने देगी.