गोपालगंज:विहार विधान परिषद मेंनेता विरोध दल सम्राट चौधरीआज गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक निजी होटल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सड़क छाप गुंडे की तरह बयान देने का काम कर रहे हैं. जिससे जंगलराज पार्ट 3 की कल्पना की जा सकती है. नेता विरोधी दल ने कहा कि बिहार में कोई गुंडा चाहे की गुंडई से सरकार चला लेंगे तो वह लोकतंत्र का अपमान होगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि माता-पिता के राज में जंगलराज रहा, उस तरह किसी भी हाल में भाजपा बिहार को अब जंगल राज पार्ट 3 नहीं बनने देगी.
ये भी पढ़ें-बोले सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव अगर समाजवादी हैं, तो यह देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है..
'केंद्र सरकार से राज्य सरकार को देने वाली राशि का पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा. 15 से 20 दिन के सत्ता में यह झलक मिल गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई पॉलिटिकल डीएनए नहीं है. 8 बार राजनीति कपड़ा बदलने वाले मुख्यमंत्री नौजवानों को कंफ्यूज किया. जिनका कोई कैरेक्टर नहीं रहा, मुख्यमंत्री का कोई सिद्धांत नहीं है. सिद्धांत विहीन राजनीति करने वाले कोई है तो वह हैं नीतीश कुमार.'- सम्राट चौधरी, विहार विधान परिषद में नेता विरोध दल
सम्राट चौधरी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी पर कसा तंज :दिवंगत पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के लिए विधान सभा मे शोकसभा नहीं होने पर कहा कि जो व्यक्ति सदन का सदस्य रहा, उस सदन में शोक सभा नहीं होना यह दिखाता है कि विधानसभा में सत्ता पक्ष ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. और भाजपा इसकी घोर निंदा करती है. तेजश्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुंडे की तरह बात किया जा रहा है, किसी को डरा कर सत्ता हासिल नहीं किया जा सकता. 2025 में मुंह की खानी पड़ेगी. यहां लोकतंत्र से सरकार चलती है, राजतंत्र से नहीं. अगर राजतंत्र होता तो तेजप्रताप उपमुख्यमंत्री होते ना कि तेजस्वी.
'जब हाफ पैंट पहनते होंगे तो मैं राजनीति करता था' :इतना ही नहीं उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वोजब हाफ पैंट पहनते होंगे तो मैं राजनीति करता था. 1995 में लालू ने मेरा घर तोड़ा, जेल भेजवाया, 16 मर्डर केस में जेल में रखा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने तेजस्वी यादव से कहा है कि नीतीश कुमार आपके पिता को जेल भेजवाए हैं, मेरे भी पिता के पीठ में चाकू घोंपने का काम किया है. इसलिए नीतीश कुमार से सचेत रहिए जो 8 बार राजनीति कपड़ा पहने उसे कोई शर्म नहीं लग रहा है. बार-बार कहते हैं इस्तीफा दे रहा हूं और क्या बन रहा हूं बिहार का मुख्यमंत्री.