बिहार

bihar

ETV Bharat / city

समर सिंह और श्वेता महारा के बीच रंग डालने को लेकर नोंक-झोंक, फगुआ बयार में देखें एक्ट्रेस का हॉट अवतार

समर सिंह और श्वेता महारा (Samar Singh and Shweta Mahara) के होली गाने 'धीरे-धीरे डाला रंग...' को दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है. यू-ट्यूब पर अपलोड होते ही इसके व्यूज दनादन भाग रहे हैं. फगुआ बयार में एक्ट्रेस की अदाएं मदहोश करने वाली हैं.वीडियो में देखें जबरदस्त कैमिस्ट्री...

समर सिंह और श्वेता महारा
समर सिंह और श्वेता महारा

By

Published : Feb 24, 2022, 5:54 PM IST

पटनाःहोली के मौसम (Holi 2022) में अब भोजपुरिया बयार तेजी से बहने लगा है. भोजपुरी के सिंगर, स्टार, सुपरस्टार नए-नए अंदाज में भोजपुरी के गाने दर्शकों के लिए परोस रहे हैं. दर्शक भी अब सिलसिलेवार इन गानों को देख रहे हैं. इस बीच भोजपुरी सिनेमा स्टार समर सिंह और सिंगर शिल्पी राज (Samar Singh and Shilpi Raj Holi Song) के गाने ने यू-ट्यूब पर अपलोड होते ही तहलका मचा दिया.

इसे भी पढ़ें- खेसारी-प्रियंका के 'भतीजवा के होली..' गाने ने रंगारंग किया माहौल, देखें जबरदस्त केमिस्ट्री

समर सिंह और शिल्पी राज के (Dheere dheere Dala Rang holi Song) इस गाने के बोल हैं 'होली खेले खातिर जानू आइल बानी, ललका-पियर रंग लाइल बानी.. बतिया न मानी, जानि करा अनाकानी.. पिचकरिया न लेला तनी झोली में...धीरे-धीरे डाला रंग...'. समर के साथ इस गाने में खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री श्वेता महारा भी नजर आ रही हैं. दोनों ही कलाकार होली के रंगों में सराबोर दिख रहे हैं. वहीं, महारा उनके बोल्ड अंदाज पर लोग फिदा हो गए हैं. व्यूअर इस जोड़ी की कैमिस्ट्री को सराह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 'नाभि के तोहर नथिया' ने उड़ाया गर्दा, निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस देख छूट जाएगा पसीना

समर और महारा का इस जबरदस्त फगुआ बयार में बेहतरीन डांस मूव्स देखा जा सकता है. महारा इसमें घाघरा-चोली लिबास में नजर आ रही हैं. दोनों के बीच रंग डालने को लेकर नोंक-झोंक की कैमिस्ट्री दिखाई गई है. वीडियो को अपलोड होने के बाद खबर लिखे जाने तक 8 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. फैंस तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.

बता दें कि 'धीरे-धीरे डाला रंग...' इस गाने को खुद समर सिंह और गायिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज दिया है. वहीं म्यूजिक एडिआर आनंद ने दिया है. इसके लिरिक्स गोलू यादव ने लिखे हैं. वीडियो का डायरेक्शन गोल्डी जायसवाल ने किया है. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन हैं. फिलहाल इसके व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details