पटनाःहोली के मौसम (Holi 2022) में अब भोजपुरिया बयार तेजी से बहने लगा है. भोजपुरी के सिंगर, स्टार, सुपरस्टार नए-नए अंदाज में भोजपुरी के गाने दर्शकों के लिए परोस रहे हैं. दर्शक भी अब सिलसिलेवार इन गानों को देख रहे हैं. इस बीच भोजपुरी सिनेमा स्टार समर सिंह और सिंगर शिल्पी राज (Samar Singh and Shilpi Raj Holi Song) के गाने ने यू-ट्यूब पर अपलोड होते ही तहलका मचा दिया.
इसे भी पढ़ें- खेसारी-प्रियंका के 'भतीजवा के होली..' गाने ने रंगारंग किया माहौल, देखें जबरदस्त केमिस्ट्री
समर सिंह और शिल्पी राज के (Dheere dheere Dala Rang holi Song) इस गाने के बोल हैं 'होली खेले खातिर जानू आइल बानी, ललका-पियर रंग लाइल बानी.. बतिया न मानी, जानि करा अनाकानी.. पिचकरिया न लेला तनी झोली में...धीरे-धीरे डाला रंग...'. समर के साथ इस गाने में खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री श्वेता महारा भी नजर आ रही हैं. दोनों ही कलाकार होली के रंगों में सराबोर दिख रहे हैं. वहीं, महारा उनके बोल्ड अंदाज पर लोग फिदा हो गए हैं. व्यूअर इस जोड़ी की कैमिस्ट्री को सराह रहे हैं.