पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे सदानंद सिंह के पुत्र शुभानन्द मुकेश (Sadanand Singh son Shubhanand Mukesh) कल जदयू का दामन थामेंगे. पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही शुभानन्द मुकेश ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह कांग्रेस में नहीं रहेंगे. वे जदयू में शामिल होंगे. इसे बिहार कांग्रेस के लिए एक झटका (Setback to Bihar Congress) माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा- 'खुले में नमाज पर रोक लगाए नीतीश सरकार'
शुभानन्द मुकेश को जदयू में शामिल कराने के लिए कल, रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री के समक्ष ही इंजीनियर शुभानन्द मुकेश जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस मिलन समारोह को लेकर राजधानी पटना के चौक चौराहों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गए हैं. मिलन समारोह की बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में उनके क्षेत्र भागलपुर कहलगांव से भी लोग कल मिलन समारोह में पहुंचेंगे.
आपको बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह जिस समय बीमार थे, उसी समय कांग्रेस के नेताओं के व्यवहार को लेकर उनके पुत्र ने असंतोष जताया था. तब उन्होंने साफ-साफ कहा था कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता ने भी उनकी मदद नहीं की. जब उन्हें सदानंद सिंह को पटना लाया गया तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके पुत्र की मदद की थी.