बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रूपेश सिंह हत्याकांड: पत्नी नीतू सिंह ने रोडरेज थ्योरी पर उठाए सवाल - questions arising on the theory of police

पुलिस का दावा है कि वारदात को रोड रेज के चलते अंजाम दिया गया था. मगर पुलिस के इस दावे पर मृतक की पत्नी नीतू सिंह ने सवाल उठाया. देखें पूरी रिपोर्ट

theory of police
theory of police

By

Published : Feb 4, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 9:09 AM IST

पटना: इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड का बिहार पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस की माने तो रोडरेज के कारण रूपेश की हत्या हुई थी. पुलिस का दावा है कि वारदात को रोड रेज के चलते अंजाम दिया गया था.

मगर पुलिस के इस दावे पर मृतक की पत्नी नीतू सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा है कि उनके पति और हत्यारे के बीच कभी कोई विवाद हुआ ही नहीं.

ये भी पढ़ें-रूपेश सिंह हत्याकांड: पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, तेजस्वी बोले- 'बकरा मिल गया'

''पिछले साल 29 नवंबर को उनके पति और हत्यारे के बीच कोई झगड़ा हुआ ही नहीं था. मेरे पति के वाहन से एक मोटरसाइकिल के टकराने की घटना सही है पर पुलिस द्वारा जिस तरह का विवाद व झगड़ा होने का दावा किया जा रहा है, वह सही नहीं है.'' - मृतक की पत्नी नीतू सिंह

बता दें कि 12 जनवरी को पटना मेंरूपेश सिंह की हत्या कर दी गई थी. वह एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे. हमलावरों ने उनपर कई राउंड गोली दागी थी. इस हत्याकांड की जांच के लिए नीतीश सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) का गठन किया था. एसआईटी ने कई विभागों में जाकर पूछताछ भी की थी.

देखें वीडियो

इससे पहले पटना पुलिस के मुताबिक, रूपेश की हत्‍या रोडरेज को लेकर हुई थी. रूपेश की हत्‍या 12 जनवरी की शाम 6 बजकर 58 मिनट पर हुई थी. पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा की माने तो रूपेश को छह गोलियां मागी गई थीं. एसआईटी ने एक आरोपी ऋृतुराज को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ऋृतुराज ने रूपेश को गोली मारी थीं. इस मामले में पुलिस को ऋृतुराज के तीन और साथ‍ियों की तलाश है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details