बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना गया पैसेंजर ट्रेन में आग की अफवाह से भगदड़, चलती ट्रेन से कई यात्री कूदे - Fire In Train

पटना गया रेलखंड (Patna Gaya railway line) के छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट के पास चलती ट्रेन में भगदड़ मच गई. भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. वहीं रेल थानाध्यक्ष ने जांच में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं की.

पटना गया पैसेंजर ट्रेन
पटना गया पैसेंजर ट्रेन

By

Published : Jul 18, 2022, 6:54 PM IST

पटनाः राजधानी पटना से सटे छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट के पास पटना गया पैसेंजर ट्रेन (संख्या 3269) में अचानक आग लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मच (Rumor of Fire In Patna Gaya Passenger Train near Masaurhi) गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर कूदने लगे. इस दौरान कई लोग जख्मी हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ देर तक पता ही नहीं चला कि क्यों लोग ट्रेन से कूद रहे हैं. लेकिन ट्रेन जब नदौल स्टेशन में रुकी तो पता चला कि ट्रेन में आग की अफवाह फैली हुई थी. इस घटना की जानकारी बाद पटना गया रेल खंड पर रेलवे और सुरक्ष बल छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट की तरफ पहुंचे और मामले की जांच की.

पढ़ें-नई दिल्ली-मगध एक्सप्रेस के जनरल बोगी में अचानक लगी आग, बिहटा रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी


"सूचना मिली कि छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट के पास में ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली थी. कुछ लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर ट्रेन से कूदे थे. कई लोग चोटिल हुए हैं. हमारी पूरी टीम मौके पर पहुंची.टीम के पहुंचने से पहले ट्रेन जा चुकी थी. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है."-रामाधार शर्मा, रेल थाना प्रभारी, तारेगना

कैसे हुआ हादसाःछोटकी मसौढ़ी हॉल्ट के पास ट्रेन रुकी थी. ट्रेन जैसे ही स्टेशन से खुली ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली गई. अफवाह फैलते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर कूदने लगे. बताया जाता है कि सबसे पहले एक युवक और एक युवती ने कूदकर जान बचाने की कोशिश की. दोनों जख्मी हो गये. उसके बाद देखते ही देखते हर डिब्बे से लोगों का कूदना शुरू कर दिया. इससे कई लोग जख्मी हो गए हैं.
पढ़ें-दानापुर-सिकंदराबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन में लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details