पटना:राजधानी पटना (Crime In Patna) के फतुहा थाना (Fatuha Police Station) क्षेत्र में बीते शुक्रवार की शाम एक गांव के पास कोचिंग (Coaching) करने जा रही छात्राओं (Girl Students) के साथ लफंगों द्वारा बदसलूकी (Misbehavior By Ruffians) करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में बीते देर रात्रि पीड़ित छात्राओं ने अपने अभिभावक के साथ, थाने पहुंचकर लफंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा भी लिया लेकिन सभी आरोपी फरार पाए गए.
ये भी पढ़ें-लंबे समय से पटना के डिप्टी मेयर का पद खाली, कब होगा चुनाव?
दरअसल, फतुहा थाना क्षेत्र के एक गांव के पास कोचिंग करने जा रही छात्राओं के साथ लफंगों द्वारा बदसलूकी करने और बदसलूकी का विरोध किए जाने पर हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि 5-6 की संख्या में छात्राएं, अपने घर से पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थीं. तभी, बगल के गांव का एक युवक अपने 3-4 साथियों के साथ बाइक से आया और बाइक से एक छात्रा को जानबूझकर धक्का मार दिया.
धक्का लगते ही एक छात्रा गढ्ढे में जा गिरी. इसे देख जब अन्य छात्राओं ने लफंगों का विरोध किया तो लफंगों ने छात्राओं के साथ अमानवीय व्यवहार करना शुरू कर दिया. हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देने लगे. किसी तरह सभी छात्राएं अपने घर पहुंचीं और परिजनों को आपबीती बताई. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.