बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: छात्राओं के साथ बदमाशों ने की छेड़खानी, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला फतुहा का है. कोचिंग करने जा रही छात्राओं के साथ मनचलों ने बदसलूकी की. विरोध करने पर छात्रों को जान से मारने की भी धमकी दी. परिजनों ने मनचलों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बदमाशों ने की छात्रों के साथ छेड़खानी
बदमाशों ने की छात्रों के साथ छेड़खानी

By

Published : Aug 29, 2021, 4:30 AM IST

Updated : Aug 29, 2021, 7:03 AM IST

पटना:राजधानी पटना (Crime In Patna) के फतुहा थाना (Fatuha Police Station) क्षेत्र में बीते शुक्रवार की शाम एक गांव के पास कोचिंग (Coaching) करने जा रही छात्राओं (Girl Students) के साथ लफंगों द्वारा बदसलूकी (Misbehavior By Ruffians) करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में बीते देर रात्रि पीड़ित छात्राओं ने अपने अभिभावक के साथ, थाने पहुंचकर लफंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा भी लिया लेकिन सभी आरोपी फरार पाए गए.

ये भी पढ़ें-लंबे समय से पटना के डिप्टी मेयर का पद खाली, कब होगा चुनाव?

दरअसल, फतुहा थाना क्षेत्र के एक गांव के पास कोचिंग करने जा रही छात्राओं के साथ लफंगों द्वारा बदसलूकी करने और बदसलूकी का विरोध किए जाने पर हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि 5-6 की संख्या में छात्राएं, अपने घर से पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थीं. तभी, बगल के गांव का एक युवक अपने 3-4 साथियों के साथ बाइक से आया और बाइक से एक छात्रा को जानबूझकर धक्का मार दिया.

धक्का लगते ही एक छात्रा गढ्ढे में जा गिरी. इसे देख जब अन्य छात्राओं ने लफंगों का विरोध किया तो लफंगों ने छात्राओं के साथ अमानवीय व्यवहार करना शुरू कर दिया. हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देने लगे. किसी तरह सभी छात्राएं अपने घर पहुंचीं और परिजनों को आपबीती बताई. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें-पटना: जमीन विवाद में मारपीट के दौरान पूर्व DSP के बेटे ने मारी गोली

बताते चलें कि राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रोजाना कोई ना कोई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पटना (Patna) जिले के धनरुआ थाना अंतर्गत जौदीचक गांव में शनिवार शाम को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गयी. मृतक एक दिन पहले ही छूटकर आया था. उसका नाम धर्मवीर पासवान बताया जाता है.

वहीं दूसरी घटना में बिहार एसटीएफ (Bihar STF) की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेगूसराय (Begusarai) जिले के 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी संजीव सिंह को गिरफ्तार किया कर लिया. एसटीएफ की टीम ने संजीव सिंह को जमुई (Jamui) जिले के बरहट थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-50 हजार के इनामी आरोपी को बिहार STF ने जमुई से किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-राजधानी बना नाबालिग युवकों का क्राइम स्टार्टअप, स्नैच किये मोबाइल को OLX पर करते थे सेल

Last Updated : Aug 29, 2021, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details