बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले संजय जायसवाल- बिहार में BJP को किया जा रहा टार्गेट, पुलिस नहीं ले रही एक्शन - agneepath protest live

अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार बंद (Bihar Closed Today) बुलाया गया है. इस दौरान हिंसा भी खूब हो रही है. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि सिर्फ बिहार में बीजेपी नेताओं को प्रदर्शनकारी टार्गेट कर रहे हैं, और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर....

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल

By

Published : Jun 18, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 6:45 PM IST

पटना:पूरे बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल(Ruckus Over Agneepath Scheme Across Bihar) हो रहा है. अग्निवीर योजना के खिलाफ आज कई संगठनों ने बिहार बंद काआह्वान किया है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल (Bihar BJP State President Sanjay Jaiswal) ने छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कहा है कि जिस तरह अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है, वो ठीक नहीं है. प्रदर्शनकारी सीधा-सीधा बीजेपी के नेताओं और कार्यालय को टार्गेट कर रहे हैं, ये गलत है.

ये भी पढ़ें-Agnipath Scheme Protest: बिहार में कोचिंग सेंटरों ने हिंसा के लिए उकसाया?

'बीजेपी कार्यालय को जलाया जा रहा है' :संजय जयसवाल आज अपनी ही सरकार और अपने ही प्रशासन पर भड़कते हुए नजर आए. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिसको विरोध करना है, वो विरोध करें. जिन्हें इस योजना के बारे में सही से नहीं पता है, वह सरकार से आ करके बात करें, लेकिन अगर कोई इस तरह का करतूत कर रहा है, वो गलत है. उन्होंने कहा कि हम भी सरकार के अंग हैं, लेकिन जो हालात अभी बिहार में है, कहीं से भी उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है.

'ऐसे हालात में भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रह है. कल जिस तरह से घटना हुई, वो प्रशासन के सामने है. नवादा में बीजेपी कार्यालय को जलाया गया है. मधेपुरा में पुलिस मूकदर्शक बनी रही और बीजेपी का कार्यालय जला दिया गया. इस तरह की घटना अशोभनीय है. प्रशासन ने जिस तरह से कल प्रदर्शनकारियों को छूट दी है, वह गलत है. इसकी शिकायत हमने डीजीपी स्तर से लेकर सभी को किया है. पार्टी स्तर पर भी इन सब बातों की चर्चा हुई है. हमारे जो मंत्रिमंडल में नेता हैं, वह इस बात की चर्चा मुख्यमंत्री से भी करेंगे. किस-किस हालात में बीजेपी दफ्तर पर हमले हो रहे थे. बीजेपी नेताओं के घर पर हमले हो रहे थे और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी.'- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

संजय जायसवाल के घर पर हुआ था हमला:गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के विरोध (Protest against Agneepath Scheme In Bihar) में कल भी बिहार में हंगामा हुआ था. इस दौरान बेतिया में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Todfod In Sanjay Jaiswal awas) के आवास को भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की थी. साथ ही बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर भी जमकर उत्पात मचाया गया था. इस पर संजय जायसवाल ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को असंतोषजनक बताया था. दूसरी ओर लौरिया विधायक पर भी उग्र प्रदर्शनकारियों ने हमले किए थे.

आज बिहार बंद:बता दें किसेना में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर बहाली लाने वाली अग्निपथ स्कीम को अविलंब वापस लेने की मांग पर अड़े छात्रों का (Agneepath Agneeveer Protest) आज बिहार बंद ( Bihar Bandh Against Agneepath Scheme) है. इस बंद का आह्वान बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने किया है. बंद को महागठबंधन के साथ-साथ वीआईपी और अन्य दलों ने भी अपना समर्थन दिया है.

ये भी पढ़ें-ऐन वक्त गायब हो जाते हैं तेजस्वी यादव! RJD बोली- 'तेजस्वी बनकर सड़कों पर खड़ा है हर युवा'

ये भी पढ़ें-LJPR ने किया रजभवन मार्च, बोले चिराग- 'अग्निपथ योजना कहीं से भी छात्रों के हित में नहीं '

ये भी पढ़ें-Bihar Bandh: पप्पू यादव अग्निवीरों के लिए खुद की पेंशन छोड़ने के लिए तैयार

Last Updated : Jun 18, 2022, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details