पटना:आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी ( On RRB NTPC Result Issue Bihar Band in Patna) को लेकर कई छात्र संगठनों की ओर से आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है. बंद का असर सुबह से ही राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में दिखने लगा है. बेली रोड, अशोक राज पथ, बोरिंग रोड, राजा बाजार, खाजपुरा, शेखपुरा सहित इलाके में दुकानें बंद हैं. सड़कों पर पुलिस प्रशासन को छोड़कर इक्का दुक्का वाहन ही नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- RRB NTPC Result: पटना पुलिस ने लॉज में घुसकर छात्रों को जमकर पीटा, देखें VIDEO
विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से आयोजित बिहार बंद को राजद सहित कई राजनीतिक दलों की ओर से समर्थन प्राप्त है. बंद के दौरान तोड़फोड़ की आशंका को देखते हुए ज्यादातर दुकानदारों की ओर बंद रखा गया है. वहीं बंद के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है.
ज्ञात हो कि आरआरबी एनटीपीसी के अभ्यर्थी परीक्षाफल और परीक्षा के पैटर्न से नाराज हैं. नाराज छात्रों की ओर से आंदोलन के दौरान रेल संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई में छात्रों के लॉजों में घुसकर छापेमार कर मारपीट और गिरफ्तारी की कार्रवाई से छात्रों का आक्रोश और भड़क गया. इसके बाद इस मसले पर कई छात्र संगठनों का ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया है.