पटनाःपूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन (Muzaffarpur railway station) पर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब हाजीपुर आरपीएफ के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जीआरपीआरपीएफ की संयुक्त टीम(RPF freed 12 child Labour In Muzaffarpur) ने कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में जांच शुरू की. इस दौरान रेल इंजन के पीछे वाले कोच से 12 नाबालिग बच्चों के साथ-साथ 7 बाल तस्करों को भी पकड़ा गया. बच्चों से पूछताछ के दौरान पता चला कि ये तस्कर उन्हें कारखानों में मजदूरी कराने के लिए लुधियाना ले जा रहे थे.
ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर के 19 बाल मजदूरों को जयपुर की चूड़ी फैक्ट्री से कराया गया मुक्त
12 नाबालिग बच्चे बरामदःदरअसल बीबीए प्रतिनिधि के द्वारा हाजीपुर आरपीएफ मुख्यालय को सूचना मिला कि बाल मजदूरी के लिए कुछ बच्चों को बाहर ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद मुजफ्फरपुर आरपीएफ एक्शन में आई और कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की, जहां से 12 नाबालिक बच्चों को बरामद किया गया. सभी नाबालिग बच्चे बिहार के रहने वाले हैं . 5 बच्चे कटिहार के हैं, एक खगड़िया , एक शिवहर, एक पूर्णिया, एक दरभंगा, दो सीतामढ़ी और दो अररिया जिला का निवासी हैं.