बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RPF ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से 12 बाल मजदूरों को कराया मुक्त, 7 तस्कर गिरप्तार - etv bharat news

East Central Railway के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 12 बाल मजदूरों को मुक्त कराया. ये सभी बच्चे फैक्ट्री में बाल मजदूरी कराने के लिए बाहर ले जाए जा रहे थे.

बाल मजदूर
बाल मजदूर

By

Published : Aug 18, 2022, 12:46 PM IST

पटनाःपूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन (Muzaffarpur railway station) पर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब हाजीपुर आरपीएफ के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जीआरपीआरपीएफ की संयुक्त टीम(RPF freed 12 child Labour In Muzaffarpur) ने कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में जांच शुरू की. इस दौरान रेल इंजन के पीछे वाले कोच से 12 नाबालिग बच्चों के साथ-साथ 7 बाल तस्करों को भी पकड़ा गया. बच्चों से पूछताछ के दौरान पता चला कि ये तस्कर उन्हें कारखानों में मजदूरी कराने के लिए लुधियाना ले जा रहे थे.

ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर के 19 बाल मजदूरों को जयपुर की चूड़ी फैक्ट्री से कराया गया मुक्त

12 नाबालिग बच्चे बरामदःदरअसल बीबीए प्रतिनिधि के द्वारा हाजीपुर आरपीएफ मुख्यालय को सूचना मिला कि बाल मजदूरी के लिए कुछ बच्चों को बाहर ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद मुजफ्फरपुर आरपीएफ एक्शन में आई और कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की, जहां से 12 नाबालिक बच्चों को बरामद किया गया. सभी नाबालिग बच्चे बिहार के रहने वाले हैं . 5 बच्चे कटिहार के हैं, एक खगड़िया , एक शिवहर, एक पूर्णिया, एक दरभंगा, दो सीतामढ़ी और दो अररिया जिला का निवासी हैं.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर: अररिया से दिल्ली भेजे जा रहे 10 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गए 7 बाल तस्करःवहीं, पकड़े गए 7 बाल तस्करों में एक अररिया, दो कटिहार से ,एक दरभंगा एक पूर्णिया , एक मधेपुरा और एक सहरसा जिला का निवासी है. सभी बच्चों और गिरफ्तार तस्कर को मुजफ्फरपुर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गिरफ्तार तस्कर के चंगुल से छुड़ाकर रेल पुलिस सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले करेगी. इसी क्रम में जांच के दौरान बच्चों के साथ मौजूद तस्कर से जब रेल पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बच्चों से फैक्ट्री में बाल मजदूरी करवाने की बात स्वीकार कर ली.


ABOUT THE AUTHOR

...view details