बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RPF ने यात्री सुविधाओं के लिए पटना जंक्शन पर लगाया महिला एवं बाल सहायता हेल्प डेस्क - RPF Constable

ट्रेन से जुड़ी शिकायत से लेकर मोबाइल चोरी तक की शिकायत यहां दर्ज कराई जाती हैं.उनकी शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाती है.

महिला एवं बाल सहायता हेल्पडेस्क

By

Published : Jul 6, 2019, 2:39 PM IST

पटना: जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को लेकर आरपीएफ ने एक नई व्यवस्था शुरू की है. इस व्यवस्था के तहत आरपीएफ ने महिला एवं बाल सहायता केंद्र का डेस्क प्लेटफॉर्म नंबर 1 के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाया है. इस हेल्पडेस्क के बोर्ड पर एक हेल्पलाइन नंबर 182 भी दिया गया है जिस पर कॉल करके यात्री सहायता ले सकते हैं.

यात्री सुविधा के लिए हेल्प डेस्क
महिला एवं बाल सहायता हेल्पडेस्क पर बैठे आरपीएफ कांस्टेबल अनुज कुमार ने बताया कि यहां यात्रियों को पटना जंक्शन से जुड़ी जानकारियां दी जाती है. यहां शिकायतें भी दर्ज की जाती है. ट्रेन से जुड़ी शिकायत से लेकर मोबाइल चोरी तक की शिकायत यहां दर्ज कराई जाती हैं. उनकी शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाती है. उन्होंने बताया कि किसी बच्चे के गुम होने पर उसकी मदद भी की जाती है और यहां से अनाउंसमेंट कराया जाता है.

RPF ने लगाया महिला एवं बाल सहायता हेल्पडेस्क

सुविधा का लाभ उठा रहे हैं यात्री
यात्री इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं और जंक्शन से जुड़ी अपनी जानकारियां जुटा रहे हैं. आरपीएस की इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी रेल यात्री बाहर से पटना आते हैं तो उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो, और उनका सफर बेहतर हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details