बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राहुल के हेलीकॉप्टर को गांधी मैदान में उतरने की इजाजत नहीं, रोड शो के बदले गए रूट - patna sahuib

बदले हुए रूट के अनुसार राहुल गांधी राजेंद्र नगर स्टेडियम के पास दिनकर गोलंबर से बुद्ध मूर्ति तक रोड शो करेंगे. यह रोड शो तकरीबन 2 किलोमीटर तक होगा.

राहुल गांधी

By

Published : May 14, 2019, 2:23 PM IST

पटनाः 16 मई को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कार्यक्रम है. पहले ये कार्यक्रम गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे तक तय किया गया था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इस रूट पर अनुमति नहीं मिल पाई. इसके चलते अब राहुल गांधी के रोड शो का रूट बदल दिया गया.

बदले हुए रूट के अनुसार राहुल गांधी राजेंद्र नगर स्टेडियम के पास दिनकर गोलंबर से बुद्ध मूर्ति तक रोड शो करेंगे. यह रोड शो तकरीबन 2 किलोमीटर तक होगा. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद राजेंद्र नगर स्टेडियम में हेलीकॉप्टर उतारने की तैयारी की जा रही है.

शक्ति सिंह गोहिल ने दी जानकारी

जनता को दिया न्यौता
शक्ति सिंह गोहिल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनता एकत्रित हो. पटना साहिब में हुए अमित शाह के रोड शो पर तंज कसते हुए कहा बीजेपी का रोड शो फ्लॉप शो रहा. बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन बेमेल है. बीजेपी सबको ठगने का काम करती है. राहुल गांधी सच बोलने वाले राष्ट्रीय चेहरे हैं. जनता उन्हें अपना पूरा समर्थन देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details