बिहार

bihar

ETV Bharat / city

विद्यालयों के लिए अब तक जारी नहीं हुआ नियोजन का रोस्टर, सवाल- कैसे आवेदन करेंगे अभ्यर्थी? - नियोजन का बदलेगा शेड्यूल

इस बारे में ईटीवी भारत ने कई बार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक नियोजन का रोस्टर तैयार नहीं है. कई जिलों में नियोजन के रोस्टर पर हस्ताक्षर नहीं होने के कारण रोस्टर जारी नहीं हो पाया है.

प्राथमिक शिक्षकों को नियोजन

By

Published : Sep 20, 2019, 11:59 PM IST

पटना: बिहार में 18 सितंबर से प्राथमिक शिक्षकों को नियोजन के लिए आवेदन करना था. 17 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलनी है और इसके पहले 13 सितंबर को ही नियोजन का रोस्टर हर जिले को जारी करना था. लेकिन कुछ जिलों को छोड़कर पटना समेत ज्यादातर जिलों ने अब तक रोस्टर जारी नहीं किया है. जिसके कारण आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.

रोस्टर के जरिए मिलती है जानकारी
प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया अगस्त में ही शुरू होनी थी लेकिन पूरी तैयारी नहीं होने के कारण इसे एक महीने आगे बढ़ा दिया गया. अब एक्सटेंशन के बावजूद नियोजन का रोस्टर 13 सितंबर को जारी नहीं हो पाया. रोस्टर से ही अभ्यर्थियों को यह जानकारी मिलती है कि उन्हें किस प्रखंड में या किस नियोजन इकाई में आवेदन करना है. रोस्टर के जरिए उन्हें यह भी जानकारी मिलती है कि कहां कितनी वैकेंसी है.

पटना से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

अधिकारी बोलने को तैयार नहीं
इस बारे में ईटीवी भारत ने कई बार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक नियोजन का रोस्टर तैयार नहीं है. कई जिलों में नियोजन के रोस्टर पर हस्ताक्षर नहीं होने के कारण रोस्टर जारी नहीं हो पाया है.

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में वैकेंसी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी लिस्ट

नियोजन का बदलेगा शेड्यूल
18 सितंबर से 17 अक्टूबर के बीच आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि तय की गई है लेकिन 20 सितंबर तक ज्यादातर जिलों ने रोस्टर जारी नहीं किया. ऐसे में अभ्यर्थियों के सामने यह बड़ी समस्या है कि वे कहां अपना आवेदन करेंगे. 3 दिन बीतने के साथ ही अगले कुछ दिन में गांधी जयंती और दशहरा की छुट्टी होगी और उस दौरान भी आवेदन नहीं हो पाएगा. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या एक बार फिर प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल बदलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details