बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'रोको टोको अभियान को मिल रही है सफलता, 10407 अपराधियों की गिरफ्तारी सितंबर महीने में हुई'

बिहार में रोको टोको अभियान चलाया (Roko Toko Campaign Launched In Bihar) जा रहा है. जिसके अच्छे नतीजे आ रहे हैं. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि हाल में ऑपरेशन प्रहार के तहत एंटी लिकर टास्क फोर्स और अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित की गई व्रज टीम का सितंबर महीने में काफी योगदान रहा है. सितंबर महीने में अगस्त महीने के तुलना में 65% की वृद्धि अपराधियों की गिरफ्तारी में हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

By

Published : Oct 7, 2022, 9:31 PM IST

पटना:बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार बिहार में पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार सभी थाना अंतर्गत रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है. जिसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है. बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने बताया कि 30 सितंबर को दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत शक की बुनियाद पर एक स्कूटी चालक को रोका गया और उससे पूछताछ के दौरान पता चला कि जिस स्कूटी पर वह चल रहा था, वह चोरी का था. जब आगे उससे पूछताछ की गई तो मालूम चला कि उसके द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-छपरा लूट कांड मामले में गिरफ्तार 2 पुलिसकर्मी पहले भी लूट कांड में रहे संलिप्त: ADG

बिहार के सभी थानों में रोको टोको अभियान :पटना पुलिस ने उससे चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद किया है. यही नहीं जून महीने में भी राजधानी पटना के दानापुर थाना अंतर्गत शक की बुनियाद पर जब एक वाहन चलाक को रोका गया और उसके पास से उसके मोबाइल को खंगाला गया तो पता चला कि इसके गैंग के द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. जिसके बुनियाद पर 21 मोटरसाइकिल बरामद किया गया और 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार दुर्गा पूजा का त्योहार पूरा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की कोई घटना बिहार के किसी जिले में नहीं घटित हुई है. हालांकि उन्होंने बताया कि विसर्जन के दौरान 7 लोगों की मौत गंगा में डूबने से हुई है. वहीं, एक व्यक्ति की मौत करंट लगने के कारण हुआ है. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने में बिहार पुलिस के अलावा सशस्त्र पुलिस और अर्धसैनिक बल की कंपनी का बड़ा योगदान रहा है.

'बिहार में ऑपरेशन प्रहार के तहत एंटी लिकर टास्क फोर्स और अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित की गई व्रज टीम का सितंबर महीने में काफी योगदान रहा है. अगस्त महीने तक जहां एवरेज 6000 से 7000 तक शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तारी होती थी. वहीं, सितंबर माह में 9010 लोगों की गिरफ्तारी शराबबंदी कानून के तहत की गई है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार व्रज टीम अपराधी, कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई थी. इसके द्वारा भी कहीं ना कहीं सितंबर महीने में अगस्त महीने के तुलना में 65% की वृद्धि अपराधियों की गिरफ्तारी में हुई है. कुल 10407 अपराधियों की गिरफ्तारी सितंबर महीने में हुई है. जिसका परिणाम है कि दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है. और आगे के भी त्योहार में भी अपराधियों की गिरफ्तारी पर असर पड़ेगा.'- जितेंद्र सिंह गंगवार, बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details