पटना: नरेंद्र मोदी कैबिनेट में फेरबदल (PM Modi Cabinet reshuffle) के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ( BJP Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi ) समेत उन सभी नेताओं पर तंज कसा जो मंत्री बनते-बनते रह गए या फिर जिनकी कुर्सी चली गई.
ये भी पढ़ें- Cabinet Expansion : मोदी सरकार में 15 कैबिनेट मंत्री, 28 राज्यमंत्री, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
रोहिणी आचार्य ने बुधवर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए. सुशील कुमार मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा- 'श्री लालू चालीसा का जपासन काम न आया. कान कटनी बहन के भाई को मंत्री बनने का सपना अधूरा ही रह गया!!'
दरअसल कैबिनेट विस्तार से पहले जिन नेताओं के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा थी, उनमें सुशील कुमार मोदी भी थे. हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि उन्हें केंद्र में नहीं लाया जाएगा.
इसके बाद रोहिणी के निशाने पर थे रविशंकर प्रसाद. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'ट्वीटर पे कारवाई अब कौन करेगा. मंत्रीमंडल से जिनका पता साफ हो गया..!!' उन्होंने आगे लिखा- 'ट्वीटर पे लगाम जो लगाने चले थे. जनता की आवाज को दबाने चले थे. बड़े बेआबरू होकर. मंत्री मण्डल से वो निकाले गएं..!!'
यहां आपको बता दें कि कैबिनेट विस्तार से तुरंत पहले रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad Resign) को भी इस्तीफा देना पड़ा है. कानून मंत्री के अलावे रविशंकर प्रसाद के पास संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भी था. हाल ही में नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर के साथ रविशंकर प्रसाद की तल्खी देखनों को मिली थी.