बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Patna Crime: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसे हथियारबंद बदमाश, हवाई फायरिंग कर लूटे गहने - हवाई फायरिंग कर लूटे गहने

पटना के धीरज अलंकार ज्वेलर्स में अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया गया. लूट के घटना के समय ग्रहकों के बीच अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Crime in patna
Crime in patna

By

Published : Nov 19, 2021, 10:23 AM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गये हैं. गुरुवार को तीन अपराधियों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के धीरज अलंकार ज्वेलर्स (Robbery in Dheeraj Alankar Jewelery Shop at Patna) में लूट की घटना को अंजाम दिया. भागवत नगर स्थित धीरज अलंकार ज्वेलर्स में लूट के समय ग्रहकों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लूट की राशि या आभूषणों की मात्रा के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- पीएम ने किया तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान

मिली जानकारी के अनुसार धीरज अलंकार ज्वेलर्स में देर शाम अपराधी हथियार के बल पर दुकान में घुस गये. इसके बाद दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे. इस दौरान दुकान में मौजूद ग्रहकों के बीच अफरा-तफरी मच गई. ग्राहक और कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं दुकानदार ने मुस्तैदी से लुटेरों को सामना किया. इसके बाद लुटेरों ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी.

आभूषण दुकान में लूट

इस दौरान अपराधियों के हाथ में जो भी सोना-चांदी आया उसे लूटकर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने भी भागते हुए बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वो सभी एक ही बाइक से भाग निकले. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी अमित शरण पहुंचे. डीएसपी ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार में निजी क्षेत्र को भी ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन खोलने का मौका, परिवहन विभाग ने मांगे आवेदन

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details