पटना:बिहारपुलिस की लाख कोशिश और दावों के बावजूद राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी के कंकड़बाग थाना इलाके के कॉलोनी मोड़ के पास मंगलवार की शाम अपराधियों लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें - दहेज के लिए हत्या: शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को जिंदा जलाया
जानकारी के अनुसार, कॉलोनी मोड़ स्थित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी. घटना उस वक्त हुई जब आभूषण विक्रेता महिला ग्राहकों को सोने की चेन दिखा रहा था.
यह भी पढ़ें-BJP को हराने के लिए RJD का बिना शर्त TMC को समर्थन, कांग्रेस-वामदलों को झटका
30 सेकेंड में लूट लिए 20 लाख का सोना
बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने सोने की चेन का पूरा गुच्छा ही लूट लिया और मौके से पैदल ही फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, 30 सेकंड में करीब 20 लाख रुपये के आभूषण लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गए. दुकानदार के अनुसार, अपराधी अपने साथ सोने की चेन का पूरा गुच्छा ले गया है, जिसमें 14 से 15 सोने की चेन थे.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर सीएम नीतीश: जो गड़बड़ी करते हैं, उनपर हो रही ठोस कार्रवाई
5 मिनट पहले निकली थी पुलिस गश्ती की गाड़ी
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. बहरहाल, सीसीटीवी फुटेज से पूरे मामले को सुलझाने में जुटी पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस के अनुसार, 5 मिनट पहले ही आभूषण दुकान के पास से पुलिस गश्ती की गाड़ी निकली थी. शाम के वक्त भीड़भाड़ अधिक होने के कारण अपराधी इसी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए. गौरतलब है कि इससे पहले भी कंकड़बाग के सटे पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में भी अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था.