पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) कुछ दिनों पहल पटना के मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की थी. इसके पहले आशियाना दीघा रोड में भी नाले को ढक कर सड़क बनाई जा चुकी है, जिसके बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आए. राजधानी के कई और नालों को ढक कर सड़क बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. ज्यादा रास्ते का नेटवर्क उपलब्ध होने पर ट्रैफिक कंजेशन कम होने के साथ प्रदूषण नियंत्रण ( Pollution Control in Patna ) में भी बड़ी मदद मिलने की संभावना है.
अति व्यस्त इनकम टैक्स चौराहे ( Income Tax Golambar ) के पास मंदिरी नाले पर 1300 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मंंदिरी नाला पर सड़क का निर्माण होने से इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर काली मंदिर तक एक नया रास्ता लोगों को मिलेगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या का निदान काफी हद तक हो जाएगा. इस बारे में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से अशोक राजपथ और दीघा के बीच लोगों को एक नई कनेक्टिविटी मिल जाएगी. बेली रोड और डाक बंगला के रास्ते पर दबाव भी काफी कम होगा. यानी ट्रैफिक कंजेशन कम होगा और नए बनने वाले रास्ते को गंगा मरीन ड्राइव से जोड़ने का भी प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नाला निर्माण के लिए सड़क किनारे एक महीने से किया गया गड्ढा, अब तक नहीं हो सका है निर्माण
इसके अलावा सरपेंटाइन रोड नाला और राजीव नगर नाले पर भी सड़क बनाने की मांग जोर शोर से हो रही है और इस पर काम भी शुरू हो चुका है क्योंकि डीपीआर तैयार हो रही है. पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजीव नगर में बाबा चौक से अटल पथ तक नाले पर सड़क बनाने की भी तैयारी है. इससे दीघा में जाम की समस्या का समाधान होगा. वहीं अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी के सेक्टर ए, बी, सी और डी में भी नाले पर सड़क बनाने की तैयारी है. इसके अलावा राजीव नगर रोड नंबर 23 और 24 होते हुए सिक्स लेन सड़क बनाई जाएगी.