पटना:राजधानी पटना में इनकम टैक्स के पास स्थित मंदिरी नाला पर ट्विन बैरल बॉक्स ड्रेन (Twin Barrel Box Drain at Mandiri Nala) बनाकर उस पर दो लेन के सड़क निर्माण कराया जा रहा है. रोड बनाने का कार्य (Road Construction on Mandiri drain in Patna) तेज गति से चल रहा है. 2023 के मानसून के पहले इसे कंप्लीट कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. मानसून का समय अब शुरू होने जा रहा है इसलिए मंदिरी नाला में ट्विन बैरल बॉक्स ड्रेन निर्माण के कारण पानी के प्रवाह को कई जगह से अवरुद्ध किया गया है.
ये भी पढ़ें-मंदिरी नाले के सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कर अचानक साइट पर दिखे सीएम नीतीश, अफसरों को दिए निर्देश
मंदिरी नाला पर ट्विन बैरल बॉक्स ड्रेन निर्माण:ऐसे में मानसून के समय पानी के प्रवाह की वजह से शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसको लेकर के विभाग द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन को यह निर्देशित किया गया है कि मानसून के समय नाला निर्माण कार्य पूरी तरह बंद कर दिया जाए. और जहां भी पानी को अवरुद्ध किया गया है, उसे खोल दिया जाए. ताकि पानी का निकास सुचारु रुप से हो सके और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो.
स्मार्ट सिटी मिशन:स्मार्ट सिटी मिशन की पीआरओ हर्षिता ने बताया कि मंदिरी नाले पर ट्विन बैरल बॉक्स ड्रेन के निर्माण के साथ उस पर दो लाइन के सड़क बनाने का काम तीव्र गति से चल रहा है और अभी तक डेढ़ मीटर बॉक्स निर्माण कर लिया गया है. इसके साथ ही मई माह के अंत तक 92 मीटर तक का ट्विन बैरल ड्रेन निर्माण का कार्य पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि बॉक्स ड्रेन के निर्माण के कारण नाले के पानी को अवरुद्ध कर के 6 पाइप के माध्यम से पानी को आगे निकाला जा रहा है.
'मानसून का समय भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में विभाग की तरफ से निर्देशित किया गया है कि मानसून के समय नाले पर निर्माण कार्य पूरी तरह रोक दिया जाए और जहां से भी पानी को अवरुद्ध किया गया है. उसे खोल दिया जाए ताकि जब बरसात का पानी हो तो वह बिना किसी अवरोध के शहर से बाहर निकल सके. मानसून के बाद फिर से नाले का निर्माण तीव्र गति से शुरू कर दिया जाएगा और अगले मानसून से पहले यह पूरा कर लिया जाएगा.'- हर्षिता, पीआरओ, स्मार्ट सिटी मिशन