पटनाःबिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात (Road Construction Minister Nitin Naveen Meets Union Home Minister Amit Shah) की. मुलाकात के दौरान बिहार में इण्डो-नेपाल सीमा पर बन रहे इंडो नेपाल बॉर्डर रोड परियोजना (Indo Nepal Border Road Project) पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. नितिन नवीन ने गृह मंत्री को परियोजना के प्रगति के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 4-लेन करने का प्रस्ताव गृह मंत्री को दिया गया. इस पर उन्होनें सकरात्मक आश्वासन दिया है.
पढ़ें-पथ निर्माण विभाग का 58 अरब से अधिक का बजट पास, बोले मंत्री- 4 एक्सप्रेस वे पर काम जारी
30 मीटर चौड़ाई उपलब्धः नीतीन नवीन ने बताया कि राज्य सरकार इस के लिए औसतन 30 मीटर चौड़ाई में भू-अर्जन किया गया है. फोर लेन सड़क के लिए हरी झंडी मिलने के बाद बिहार में इण्डो-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बलों के लिए एक सुगम मार्ग उपलब्ध हो पायेगा. इससे सीमा पर चौकसी बढ़ाने में मदद मलेगी. बता दें कि भारत सरकार की इस इण्डो-नेपाल बोर्डर रोड परियोजना पर काम चल रहा है. इस परियोजना अंतर्गत 552 किमी लम्बाई में सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी चौड़ाई 7 मीटर है. वर्तमान में 393 किमी में मिट्टी कार्य और 184 किमी में बिटुमिन्स कार्य पूर्ण किया जा चुका है.