पटना(मसौढ़ी): पटना-गया NH-83 (Patna-Gaya NH-83) पर मसौढ़ी में कई जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जो इन दिनों जानलेवा साबित हो रहे हैं. आए दिन गड्ढे में वाहन दुर्घटना का शिकार (Accident on NH 83 in Masaudhi) हो जा रहे हैं. इससे लोगों की जान भी जा रही है और वे घायल भी हो रहे हैं. गड्ढों में भरा हुआ पानी लोगों के लिए और भी मुसीबत बन गया है. आजिज होकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर मरम्मत की मांग को लेकर घंटों जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर यातायात को बाधित (Road blocked in Masaudhi demanding repair of NH 83)कर दिया है. गर्मी के कारण जाम में फंसे लोग परेशान रहे.
ये भी पढ़ें: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका
रोज चोटिल होते हैं लोग:पटना-गया NH83 पर मसौढ़ी से होकर गुजरने वाले रोड पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिम्मेदार तन्त्र की लगातार अनदेखी से अब ये सड़कें खतरनाक हो चुकी हैं. कोई ऐसा दिन नहीं जब लोग गिरकर यहां चोटिल नहीं होते हैं. लगातार गाड़ियां गड्ढों में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही है, कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.