पटना (सिटी):राजधानी पटना में सड़क हादसे में एक युवक की मौत(Youth Died in Road Accident in Patna) हो गई. बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा स्थित महिंद्रा शो रूम एनएच-30 के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों को सीआरपीएफ बस ने कुचला दिया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सीआरपीएफ बस में आग लगा कर हंगामा करने लगे. बस में आग लगा देख सभी सीआरपीएफ जवान मौके से भाग निकले. मृत युवकों की पहचान दीदारगंज के रिकाबगंज निवासी रोहित और सुनील के रूप में हुई है. रोहित अपने मौसरे भाई सुनील की शादी का कार्ड देने दानापुर गया था. कार्ड देकर अपने घर लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक घटना घट गई.
ये भी पढ़ें-Road Accident in Purnea: बहन से मिलकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्त की हालत नाजुक
हत्या से नाराज लोगों ने CRPF बस में लगाई आग:घटना से नाराज लोगों केबस में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने उनपर पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी लाठिया भांजी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस हवाई फायरिंग भी की है, लेकिन पुलिस गोली चलाने की बात से इनकार कर रही है. इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.