पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा में तीन वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसा बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना-आरा एनएच 30 मुख्य मार्ग पर सिकंदरपुर गांव के काली घाट के पास (Road Accident In Patna) का है. घटना के बाद 3 घंटे तक एनएच जाम रहा. काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से जाम हटाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रक ने तीन दोस्तों को मारी ठोकर, 1 की घटनास्थल पर मौत, 2 जख्मी
हादसे में मृत चालक की पहचान बक्सर जिले के नया बाजार निवासी उमा यादव के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की रूप में की गई है. वहीं घायल उप चालक भोजपुर जिले के बिहियां गांव निवासी कपिलदेव साव का पुत्र मिथलेश कुमार बताया जा रहा है.
हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त बोलेरो में सवार 4-5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है. पुलिस के आने से पहले बोलेरो सवार सभी लोग निजी तौर पर इलाज कराने जा चुके थे.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम तीन वाहनों में भीषण टक्कर हो गई. एक तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के क्रम में दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गये. टक्कर में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गये. हादसे में एक ट्रक चालक की दबकर मौत हो गई. जबकि दूसरे ट्रक का उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे के दौरान चालक के शव को निकालने में क्रेन की मदद से पुलिस को लगभग दो घंटे का समय लग गया. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि 12 चक्के का ट्रक गेंहू लोड कर आरा से पटना की और जा रहा था. वहीं पटना से माल लोड कर बिहटा से आरा 6 चक्का ट्रक जा रहा था.