पटना:पटना जिले के बिक्रम में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Patna) देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार कार का टायर फटने से कार बेकाबू होकर पलट गई. इस सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना राजधानी पटना से सटे बिक्रम के रानीतलाब थाना इलाके की है. जहां एनएच-139 पथ पर एक तेज रफ्तार कार का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद कार सड़क के डिवाइडर से टकराई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी.
ये भी पढ़ें-पटना में दो कारों की टक्कर की चपेट में आया स्कूटी सवार,सेल टैक्स अधिकरी की मौत
वहीं, इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक कार पटना की ओर से आ रही थी और औरंगाबाद तरफ जा रही थी. इसी दौरान रानीतलाब थाना क्षेत्र के एनएच 139 पथ के काब गांव के पास कार का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद कार हवा में उड़ गई और सड़क के डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी. कार में सभी सवार युवक आसपास खेत में गिरे हुए हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो घायल है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.