बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: ट्रैक्टर और ऑटो के टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी, स्थिति नाजुक - hospital

घायल युवक का भाई अवधेश कुमार ने बताया कि मैं ऑटो चला रहा था. मेरा भाई के ओटो आगे वाले सीट पर विपरीत दिशा में बैठा हुआ था. वहीं, एनएच 31 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने आकर ऑटो में टक्कर मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

रोड एक्सीडेंट में घायल युवक

By

Published : May 25, 2019, 6:24 AM IST

बाढ़: एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धीवर गांव के पास एनएच 31 पर ट्रैक्टर और ऑटो में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक युवक संजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, कुछ लोगों को मामूली चोट आई है.घायल को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

रोड एक्सीडेंट में घायल युवक

घायल युवक के भाई अवधेश कुमार ने बताया कि मैं ऑटो चला रहा था मेरा भाई के ओटो के आगे की सीट पर विपरीत दिशा में बैठा हुआ था. वहीं, एनएच 31 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने आकर ऑटो में टक्कर मार दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. इसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच लाया हूं.

परिजनों में नराजगी

वहीं, परिजनों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई, परंतु पुलिस के द्वारा किसी तरह की कोई कारवाई नहीं करने से ग्रामीणों में बहुत नराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details