पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर अटल पथ पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Patna) हुआ है. यहां रविवार की रात इंद्रपुरी के रोड नंबर 4 के पास फॉर्च्यूनर कार ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद अनियंत्रित कार एक स्कूटी और बाइक से टकरा गई. स्कूटी सवार सेल टैक्स डिपार्टमेंट अधिकरी असीम की मौत हो (Income Tax Officer Dies In Road Accident) गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : पटना: रिसॉर्ट संचालक से 10 लाख रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना को अंजाम देकर भागने वाले फॉर्च्यूनर कार का नंबर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में खंगालने की कवायद शुरू हो गई. टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर इलाके के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.