पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पटना में रोजाना कोरोना संक्रमणके मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पटना के अगमकुआं स्थित आरएमआरआईएमएस में कोरोना ब्लास्ट (Corona Blast in RMRIMS) हुआ है. आरएमआरआईएमएस (RMRIMS) के 14 साइंटिस्ट और 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
ये भी पढ़ें: Corona Crisis in Bihar: सात फेरों पर लगा कोरोना का ग्रहण, कैंसिल होने लगी शादियों की बुकिंग
बता दें कि पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में 261 लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. इसमें 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एनएमसीएच में 153 लोगों की जांच में 78 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.
बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार के द्वारा लागू किए गए पाबंदियों के बाद भी वायरस तेजी से फैल रहा है. कोविड के रोज रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिल रहे ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4526 नए मरीज मिले हैं.