पटना:स्वर्ण व्यवसायी आलोक रंजन मिश्र की हत्या के बाद रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सुशाशन राज का खोखला दावा करती है. हम सरकार से मांग करते हैं कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और स्पीडी ट्रायल चला कर पीड़ित परिवार को न्याय मिले.
'अपराधियों के कब्जे में हैं सुशासन बाबू की सरकार'
कुशवाहा ने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार पूरी तरह अपराधियों के कब्जे में है. यहां लूट, हत्या, बलात्कार, डकैती का कारोबार काफी फलफूल रहा है. न तो शासन है और न ही प्रसाशन. अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं और रोजाना किसी न किसी को मौत का घाट उतार कर चैन की नींद सो रहे है. स्वर्ण व्यवसायी आलोक रंजन की हत्या काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर प्रसाशन अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी सजा नहीं देती है तो रालोसपा सड़क पर उतड़कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.