पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को मजबूत करने के लिए उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) भले ही बिहार के हर जिले का दौरा कर रहे हों और जेडीयू को मजबूत करने में लगे हों, लेकिन आरएलएसपी के कई नेता उपेंद्र कुशवाहा का साथ धीरे धीरे छोड़ रहे हैं. जेडीयू में विलय हो चुके रालोसपा के 1 दर्जन से अधिक नेताओं ने शुक्रवार को आरजेडी(RJD) का दामन लिया.
यह भी पढ़ें-आरसीपी सिंह के साथ कोई मतभेद नहीं, JDU को फिर से बनाना है नंबर वन: उपेंद्र कुशवाहा
भले ही उपेंद्र कुशवाहा ने आरएलएसपी का जदयू में विलय करा दिया हो लेकिन उनके पार्टी के जितने भी छूटे हुए नेता हैं, वह धीरे-धीरे राजद का दामन थाम रहे हैं. शुक्रवार को 1 दर्जन से अधिक आरएलएसपी के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के नेतृत्व में राजद का दामन थाम लिया. इस दौरान जगदानंद सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर हमला किया.
आरएलएसपी के 1 दर्जन से अधिक नेताओं को राजद की सदस्यता दिलवाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा ने जिस शिक्षा में सुधार को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला था. आज वह अपनी नीति और सिद्धांतों से समझौता करके कुर्सी से चिपक गए हैं.
'आरएलएसपी के जितने नेता आज राजद में शामिल हुए हैं. सभी नेता गया जिले से हैं. गया जिला ज्ञान की धरती रही है. उस धरती से जो भी लोग आज हमारे पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं. इनका सिद्धांत होगा कि जो भी भूले भटके लोग हैं उन्हें पार्टी में शामिल करवाएं.'-जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद