बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बाढ़ और कोरोना काल में चुनाव की चिंता कर रही सरकार, ये बेहद शर्मनाक- RLSP - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

रालोसपा प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. बाढ़ और कोरोना काल में राजनीति और चुनाव की चिंता करने को असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा पार करने की संज्ञा दी.

RLSP
RLSP

By

Published : Aug 8, 2020, 4:48 PM IST

पटना:रालोसपा प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा ने एक बार फिर से राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने राज्य सरकार पर अंसवेदनशील होने का आरोप लगाया. रालोसपा नेता ने बाढ़ और कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर सरकार पर तंज कसा.

'राजनीति और चुनाव की फिक्र बेहद शर्मनाक'
अभिषेक कुमार झा ने कहा कि बाढ़ और कोरोना की चिंता छोड़ राज्य के मुखिया अब शिलान्यास और उद्घाटन में लग गए हैं. राज्य की जनता बाढ़ और कोरोना से परेशान है. इन हालातों में सीएम राजनीति और चुनाव की फिक्र में लगे हैं ये बेहद शर्मनाक है.

जनता सिखाएगी सबक- RLSP
रालोसपा नेता ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को चुनाव नजर आ रहा है. ये चाहते हैं कि किसी तरह फिर से उनको गद्दी मिल जाए. लेकिन, इसबार ऐसा नहीं होगा. जनता इन्हें जरूर सबक सिखाएगी.

अभिषेक कुमार झा, प्रवक्ता, रालोसपा

'दिखावे के लिए हवाई सर्वेक्षण'
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल से लेकर बाढ़ के समय तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घर से बाहर नहीं निकले. दिखावे के लिए दो दिन हवाई सर्वेक्षण किया और अब उसी दिखावे के लिए शिलान्यास और उद्घाटन में लग गए है. राज्य की जनता इनकी चाल समझ रही है.

इसे भी पढ़ें-26 और 27 अगस्त को कोरोना काल का पहला चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश

सरकार से नाराज है जनता- RLSP
राज्य के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं उन्हें कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है. जनता सरकार से नाराज है. जनता के रुख़ का इन्हें भी अंदाज़ा हुआ है और अब उन्हें लुभाने ये शिलान्यास और उद्घाटन में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details