पटना:नए कृषि कानूनों को लेकर बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) किसान चौपाल लगाकर किसानों को समझाने में लगी है. पार्टी के प्रवक्ता धीरज कुशवाहा ने कहा कि नए कृषि कानूनों में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग का प्रावधान है. यह किसानों के लिए खतरनाक है. हमलोगों ने किसानों को चौपाल के माध्यम से इन बातों को समझाया है. इसका असर दिख रहा है.
"10000 से ज्यादा किसान चौपाल हमारी पार्टी लगाएगी. 25 लाख से ज्यादा किसानों के घर जाकर कार्यकर्ता नए कृषि कानूनों के बारे में समझाएंगे. इसके लिए हमने अभियान शुरू कर दिया है. बिहार के कई जिलों में किसान चौपाल लगाए गए हैं. अब किसान सबकुछ समझ गए हैं."- धीरज कुशवाहा, रालोसपा प्रवक्ता
किसान राजद के साथ
रालोसपा के किसान चौपाल को लेकर राजद ने तंज कसा है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि सभी पार्टी को नए कृषि कानून का विरोध करने का हक है. राजद सबसे पहले से कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है. बिहार के किसान हमारी पार्टी के साथ हैं. हमारी पार्टी को बिहार की जनता का साथ मिला है. बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है.