बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में RLSP को मिले 50 सीटें-आकाश सिंह - महागठबंधन

महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट और सीटों को लेकर पहले से ही घमासान मचा है. जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट मानने को तैयार नहीं हैं. इन सबके बीच आरएलएसपी नेता आकाश सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में 50 सीटों की मांग कर दी है.

RLSP
RLSP

By

Published : Jun 6, 2020, 8:06 PM IST

नई दिल्ली/पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता आकाश सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी 30 से 32 विधानसभा सीटों पर दावेदारी करेगी.लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी 5 सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ी थी. इसलिए विधानसभा चुनाव में 30 से 32 सीटों की दावेदारी तो बनती ही है. बिहार में रालोसपा बड़ी पार्टी है इसीलिए हम चाहते हैं की महागठबंधन में रालोसपा को 50 सीटें मिले.

अंतिम निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा करेंगे
आकाश सिंह ने कहा कि महागठबंधन में रालोसपा कितनी सीटों पर लड़ेगी इसका अंतिम निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. लेकिन मेरी ये राय है कि हमें कम-से-कम 50 सीटें मिले. हमारी पार्टी किसी एक जाति की पार्टी नहीं है, हमारी पार्टी को सभी जाति का समर्थन है. रालोसपा का अच्छा जनाधार भी है. लोकसभा चुनाव के बाद हमारी पार्टी ने जमीन पर काफी काम भी किया है. जनता के हर एक मुद्दों को भी हमने जोर-शोर से उठाया है. उस नाते जो मेरी राय है वो मैंने बता दिया. 30 से ज्यादा जरूर हो सकती हैं,लेकिन इससे कम सीटें तो नहीं होंगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट और सीटों को लेकर घमासान
बता दें कि महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट और सीटों को लेकर पहले से ही घमासान मचा है. पूर्व सीएम और हम प्रमुख जीतन राम मांझी, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट मानने को तैयार नहीं हैं. ये तीनों दल बिना कांग्रेस और आरजेडी के अकेले में कई बार बैठक भी कर चुके हैं. इन पार्टियों की ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा है लेकिन आरजेडी फिलहाल इन्हें तवज्जो देती नजर नहीं आती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details