पटनाःबिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर बहस छिड़ी हुई है. गुरुवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार में शराबबंदी (Jitan Ram Manjhi On Liquor Ban) कानून की समीक्षा करने की बातें कही थी. शुक्रवार को आरएलजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने शराबबंदी को बिहार के लिए जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी ने क्या कहा हमने उस बयान को नहीं सुना है, लेकिन जिस तरह से राज्य में शराबबंदी के बाद माहौल बदला है, निश्चित तौर पर बिहार जैसे राज्यों में शराबबंदी जरूरी है.
यह भी पढ़ें- पूर्ण शराबबंदी वापस ले सरकार, बोले मांझी- सीमित शराबबंदी पर हो विचार
'जीतन राम मांझी ने क्या कहा मुझे नहीं पता. लेकिन शराबबंदी के बाद राज्य का माहौल बदला है. बिहार जैसे राज्यों में शराबबंदी जरूरी है. महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की थी. उससे माहौल काफी सुधरा है. शराबबंदी लागू करना एक सामाजिक कार्य है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक कार्य के लिए जाने भी जाते हैं.'-श्रवण अग्रवाल, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी
श्रवण अग्रवाल ने साफ-साफ कहा कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद में जब हमारी पार्टी के सदस्य थे, उसी समय में शराबबंदी लागू हुई थी. सभी सदस्यों ने शराबबंदी को लेकर शपथ लिया था. हमारी पार्टी बिहार में शराबबंदी कानून का समर्थन करती है. जो फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया है, वह बहुत अच्छा फैसला है.