बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RLJP का विस्तार.. पशुपति पारस ने महबूब अली कैसर और रामजी सिंह को बनाया चार राज्यों का प्रभारी - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ( RLJP ) देश भर में संगठन का विस्तार करेगी. पहले चरण में 4 राज्यों में आरएलजेपी संगठन का विस्तार का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.

महबूब अली कैसर
महबूब अली कैसर

By

Published : Dec 31, 2021, 8:08 PM IST

पटनाः देश के 4 राज्यों में आरएलजेपी संगठन का विस्तार करेगी. इसके लिए दो नेताओं को प्रभारी मनोनीत किया गया है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ( RLJP President Pashupati Kumar Paras ) ने प्रभारियों का मनोनयन किया है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा का प्रभारी बनाया गया है. वहीं पार्टी के महासचिव रामजी सिंह को झारखंड एवं राजस्थान का प्रभारी बनाया है.


यह भी पढ़ें -ओमीक्रोन का पहला केस मिलने पर बोले CM नीतीश- 'आज शाम होगी हाई लेवल मीटिंग'
रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने दोनों प्रभारियों के मनोनयन की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नेताओं के संगठनात्मक क्षमता से पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, राजस्थान एवं झारखंड प्रदेश में पार्टी का व्यापक विस्तार होगा. इन नेताओं के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी और पार्टी का जनाधार बढ़ेगा. प्रभारियों को सभी राज्य में जिला से लेकर पंचायत स्तर तक विस्तार की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें -बोले CM नीतीश- 'बिहार में हो चुकी है तीसरी लहर की शुरुआत, हो जाइए अलर्ट'
बिहार रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज, पार्टी के पूर्व सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह, सांसद वीणा देवी, सांसद चन्दन सिंह सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने महबूब अली कैसर और रामजी सिंह को चार राज्यों का प्रभारी बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन दोनों नेताओं को बधाई दी है. ज्ञात हो कि लोजपा के दो भागों में बंटने के बाद दोनों धरा अपने-अपने हिसाब से पार्टी के विस्तार में लगे हुए हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details