पटना: बिहार से राज्यसभा के लिए 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election 2022) में संख्या बल के हिसाब से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को एक सीट का फायदा (RJD will benefit in rajya sabha elections) होगा, जबकि सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) को एक सीट का नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में BJP नए चेहरों पर लगाएगी दांव, RJD से मीसा का जाना तय लेकिन JDU में असमंजस की स्थिति
बिहार से पांच सीटें खाली हो रही हैं :दरअसल, जुलाई में बिहार से पांच सीटें खाली हो रही हैं. उनमें से एक केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) की सीट है. उनके अलावा भाजपा के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दूबे भी कार्यकाल पूरा करने वालों में होंगे. राजद से मीसा भारती की सीट भी है, जो सात जुलाई को खाली हो रही हैं. इसके अतिरिक्त एक सीट शरद यादव की है, जो जदयू कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे.