बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD बोली- 'सुशांत मामले में अब होगा दूध का दूध और पानी का पानी' - Tejashwi Yadav

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अब जल्द से जल्द जांच एजेंसी को मामले को हाथ में लेकर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए.

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

By

Published : Aug 19, 2020, 12:38 PM IST

पटना:अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच की अनुमति दी है. कोर्ट के इस फैसले के बाद तमाम राजनीतिक दल अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. आरजेडी ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की है.

'जल्द हो दूध का दूध और पानी का पानी'
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमें इस बात का काफी दिनों से इंतजार था. आखिरकार वो समय आ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. अब जल्द से जल्द जांच एजेंसी को मामले को हाथ में लेकर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरजेडी की मांग
आरजेडी नेता ने कहा कि अभिनेता के परिवार को इंसाफ मिलना जरूरी है. देश भर में लोगों ने एकजुट होकर मामले में सीबीआई जांच की मांग की. सबकी मांग आखिरकार पूरी हुई. अब जल्द ही पूरे मामले का सच बाहर आ जाएगा. साथ ही मृत्युंजय तिवारी ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि राजगीर में फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details