बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तैयारी- तेजस्वी यादव - Berojgari Hatao Rally

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही अब राजनीतिक गतिविधियां धीरे-धीरे गति पकड़ने लगी हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की प्रस्तावित बेराेजगारी हटाओ यात्रा की तैयारी अब शुरू होगी. आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार होगी. पढ़ें पूरी खबर.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष बिहार
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष बिहार

By

Published : Feb 8, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 1:15 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा (RJD Berojgari Hatao Yatra) की सुगबुगाहट फिर शुरू हो गयी है. 10 फरवरी को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तैयारी शुरू होगी. बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अब बेरोजगारी हटाओ यात्रा और उसके बाद बेरोजगारी हटाओ रैली (Berojgari Hatao Rally) भी होने वाली है. इन कार्यक्रमों का खाका RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting) के बाद तैयार होगा.

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही सरकार ने तमाम पाबंदियों में ढील दी है. नेता प्रतिपक्ष पहले ही बेरोजगारी यात्रा को लेकर ऐलान कर चुके हैं. अब पाबंदियां कम होते ही तेजस्वी यादव ने अपनी इस यात्रा की तैयारी शुरू करने की बात कही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही बेरोजगारी यात्रा निकालने का घोषणा की थी. 10 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इस बैठक में आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष बिहार

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का नीतीश पर 'SPECIAL' हमला- 'पहले खुद किया मना.. अब भ्रम फैलाने का काम कर रहे CM'

तेजस्वी यादव ने कहा है कि कार्यकारिणी की बैठक के बाद जिला स्तर पर कार्यक्रम तय किया जाएगा. उसके वे बाद बिहार दौरे पर युवाओं से संवाद करने निकलेंगे. तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. सरकार यह बताये कि इस दौरान कितने लोगों को रोजगार मिला. उन्होंने यह भी कहा कि अब मौजूदा सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है. सरकार की असलियत अब सबके सामने आ गयी है.

ये भी पढ़ें:इन्हें है भरोसा सिर्फ तेजस्वी ही कर सकते हैं बिहार का बेड़ा पार!

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए सड़क पर नजर आ रहे हैं. रेलवे जैसा संस्थान आज खत्म हो रहा है. आपको बता दें कि 10 फरवरी को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में होगी. बैठक में शामिल होने के लिए लालू यादव पटना पहुंच रहे हैं. कार्यकारिणी की बैठक से पहले एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Elections) के लिए महागठबंधन के 24 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 8, 2022, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details