पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा (RJD Berojgari Hatao Yatra) की सुगबुगाहट फिर शुरू हो गयी है. 10 फरवरी को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तैयारी शुरू होगी. बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अब बेरोजगारी हटाओ यात्रा और उसके बाद बेरोजगारी हटाओ रैली (Berojgari Hatao Rally) भी होने वाली है. इन कार्यक्रमों का खाका RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting) के बाद तैयार होगा.
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही सरकार ने तमाम पाबंदियों में ढील दी है. नेता प्रतिपक्ष पहले ही बेरोजगारी यात्रा को लेकर ऐलान कर चुके हैं. अब पाबंदियां कम होते ही तेजस्वी यादव ने अपनी इस यात्रा की तैयारी शुरू करने की बात कही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही बेरोजगारी यात्रा निकालने का घोषणा की थी. 10 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इस बैठक में आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी का नीतीश पर 'SPECIAL' हमला- 'पहले खुद किया मना.. अब भ्रम फैलाने का काम कर रहे CM'