पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Tejashwi Yadav On Nitish Government) पर तीखा प्रहार किया. आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का प्रथम दिन मीडिया से बात करते उन्होंने सीएम को कानून-व्यवस्था (Tejashwi Yadav on Law and Order) समेत विभिन्न मुद्दों पर घेरा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी (Tejashwi Yadav On Liquor Ban ) के नाम पर सरकार आम लोगों को परेशान कर रही है. बिहार की डबल इंजन सरकार में एक इंजन खराब है. राज्य में शराब खुलेआम बेची जा रही है. इसका सेवन किया जा रहा है. वहीं शराब पर रोक के नाम पर पुलिस महिलाओं के सम्मान का भी ख्याल नहीं कर रही है. बिहार में अपराधी मस्त हैं क्योंकि नीतीश कुमार हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर NDA विधायक दल की बैठक, CM सहित सभी नेता मौजूद
''16 साल बेमिसाल नहीं बदहाल 16 साल रहे हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट को मुख्यमंत्री ने देखा है या नहीं. इस साल भी नीति आयोग के कई सूचकांक में बिहार पीछे से पहले नंबर पर है. जो व्यक्ति रिपोर्ट कार्ड पढ़ेगा ही नहीं वो क्या काम करेगा.'' : तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
बिहार विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी (Tejashwi Yadav in Bihar Assembly) ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि नीति आयोग की रिपोर्ट (NITI Aayog Report On Bihar) नहीं देखी है. ऐसे में राजद और वाम दल मिलकर कल नीति आयोग की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजेंगे ताकि वह सब पढ़ सकें. प्रतिक्रिया दे सकें कि बिहार इतना फिसड्डी क्यों है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री पता नहीं कहां व्यस्त रहते हैं कि उन्हें नीति आयोग की रिपोर्ट देखने का भी मौका नहीं मिलता. जब उन्हें यह पता नहीं कि लगातार सीएजी की रिपोर्ट में और नीति आयोग रिपोर्ट में बिहार को फिसड्डी बताया जा रहा है. उन्होंने पूछा कि, नीति आयोग रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी क्यों है यह जवाब तो मुख्यमंत्री को देना पड़ेगा.