पटना:बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Lalu Prasad elder son Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. इस बार उनके निशाने पर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी हैं. तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए राज्य सरकार पर हमला (Tej Pratap Yadav lashed out at Bihar government ) बोला है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि बीपीएससी पेपर लीक पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) बोले, पेपर लीक होना कोई बड़ी बात नहीं. उन्होंने आगे लिखा कि हत्यारे मुख्यमंत्री के कैबिनेट भी 'शर्म का हत्यारा' निकला. बेशर्मी की कोई हद नहीं.
ये भी पढ़ें: बीपीएससी पेपर लीक कांड से टूटा अभ्यर्थियों का मनोबल, आयोग की साख पर भी उठे सवाल
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वीं बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का प्रश्न पत्र कथित रूप से लीक होने के मामले में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया था. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पेपर लीक को 'हल्का सा पेपर लीक' बताया था. साथ ही उनसे जब परीक्षा रद्द होने के कारण छह लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों के मानसिक प्रताड़ना से गुजरने की बात कही गई, तो उन्होंने उल्टा सवाल पूछ डाला था कि परीक्षार्थियों को किस बात की मानसिक प्रताड़ना हुई?