बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मांझी के ब्राह्मण भोज पर राजद ने साधा निशाना, कहा- मुद्दे से भटक रहे हैं मांझी - ईटीवी न्यूज

जीतन राम मांझी के ब्राह्मण भोज को लेकर बिहार में सियासत चरम पर है. पहले तो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक कार्यक्रम में ब्राह्मणों पर जमकर हमला (Manjhi controversial statement on Brahmins) बोला, उनके लिए अपशब्द तक कहे. जब इस मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ तो उन्होंने कहा कि हमने ब्राह्मणवाद पर निशाना साधा है. अब ब्राह्मणों को भोज पर बुलाया तो उसे लेकर मांझी खुद निशाने पर हैं. राजद ने उन पर निशाना साधा है.

RJD-HAM
RJD-HAM

By

Published : Dec 27, 2021, 5:14 PM IST

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित ब्राह्मण दलित एकता महाभोज (Brahmin Dalit Ekta Mahabhoj In patna) को लेकर राजद ने हमला किया है. राष्ट्रीय जनता दल ने यही सवाल किया कि पहले उन्होंने ब्राह्मणों पर निशाना (RJD targets Jitan Ram Manjhi) साधा. उसके अब बाद ब्राह्मण दलित भोज के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी क्या साबित करना चाहते हैं. ब्राह्मणवाद का जो मुद्दा आपने उठाया था, हम उसके साथ थे लेकिन अब मांझी असल मुद्दे से भटक रहे हैं. इधर, राजद के बयान पर मांझी की पार्टी हम ने पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें: चूड़ा-दही भोज में पहुंचे ब्राह्मणों ने कहा- हमने जीतन राम मांझी को माफ किया

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने एक सही मुद्दा उठाया था. उन्होंने ब्राह्मणवाद पर हमला बोला था. इस मुद्दे पर हमने भी उनका समर्थन किया था लेकिन अब लगता है कि जीतन राम मांझी असल मुद्दे से भटक गए हैं. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आखिर जब आपने ब्राह्मणवाद का विरोध किया तो फिर ब्राह्मणों को भोज पर बुलाने की जरुरत क्या थी.

देखें रिपोर्ट

बिहार हम के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने कहा कि मांझी के बयान का गलत फायदा कुछ विपरीत विचारधारा के लोग उठा रहे थे. वह कन्फ्यूजन पैदा कर रहे थे. यही वजह है कि हमने ब्राह्मण दलित एकता भोज का आयोजन किया. इसमें सबको आमंत्रित किया. विजय यादव ने दावा किया कि बड़ी संख्या में लोग आए हैं और उन्होंने जीतन राम मांझी के साथ भोज किया है.

हालांकि इस भोज के दौरान जमकर बवाल भी हुआ. विजय यादव ने कहा कि कहीं कोई बवाल नहीं हुआ. सभी लोगों ने साथ बैठकर खाना खाया है. राजद के लोगों के पास कोई काम नहीं है, इसलिए ऐसे बयान देते हैं.

दरअसल, आज ब्राह्मण दलित भोज के नाम पर मांझी के आवास पर विशेष रूप से ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया था. इसमें एक शर्त रखी गई थी कि जो ब्राह्मण मांस का सेवन नहीं करते हैं वही आ सकते हैं. इसे लेकर मांझी के आवास पर पहुंचे कुछ लोगों ने हंगामा किया और उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी. नतीजा यह हुआ कि जीतन राम मांझी ने सबके साथ बैठकर भोजन किया. कुछ लोगों को खाना भी खिलाया लेकिन उसके बाद उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली.

ये भी पढ़ें: मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों का हंगामा, घर बुलाकर बेइज्जती करने का लगाया आरोप

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details