पटनाःबिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री और तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना के कारण निधन हो गया. इसके बाद राजद ने उनकी मौत को लेकर नीतीश कुमार से सवाल पूछा है. साथ ही बिहार के सिस्टम को पिछले 16 सालों से संक्रमित बताया है.
इसे भी पढ़ेंःBihar Corona Update: बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
"चारो ओर चीख और पुकार है, लाशों की ढेर पर बिहार है. सरकार में बैठे मंत्री ही सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. तो आम जनता को कौन बचाए. जदयू के विधायक और सरकार में मंत्री रहे मेवालाल चौधरी का कोरोना से निधन हो गया. सरकार उन्हें भी उचित इलाज नहीं मुहैया करवा सकी. सरकार के पूरे सिस्टम के संक्रमित होने का इससे बड़ा गवाह और कुछ नहीं मिल सकता है. यहां तक कि कोरोना जांच रिपोर्ट पर भी सवाल उठ रहे हैं. पॉजिटिव को निगेटिव और निगेटिव को पॉजिटिव कर दिया जा रहा है. पिछले 16 सालों से आइसीयू में पड़े सिस्टम को लेकर मुख्मंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना होगा.":-मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राजद