पटना:राजद ने रोजगार को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना (RJD Targeted Central Government) साधा है.केंद्र सरकार ने डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही है. इसको लेकर बिहार में सियासत जारी है. बिहार के प्रमुख पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि मोदी सरकार अभी भी जुमलेबाजी कर रही है. मोदी सरकार ने पहले वादा किया था, कि साल में दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, उसका क्या हुआ.
ये भी पढ़ें-लालू यादव ने ट्वीट कर समर्थकों को कहा-"उठकर लड़ने का अब समय आ गया है"
'साल में दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, उसका क्या हुआ,इसका भी जवाब मोदी सरकार को देना होगा. दरअसर कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, यही कारण है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया है, जो कि एक जुमलेबाजी है. बिहार में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव के समय में बिहार में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा किए थे, और उसके देखा-देखी एनडीए सरकार ने 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा कर दी, लेकिन बिहार में अभी तक रोजगार को लेकर कोई काम नहीं किया गया है.'- शिवचंद्र राम, राजद नेता