पटना:निर्भया कांड पर फैसला आने के बाद से यौन उत्पीड़न के मामलों में दागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है. राजद ने भी अपने पार्टी के दो बड़े नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पार्टी ने यौन शोषण के आरोपी एक वर्तमान और एक पूर्व विधायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
RJD की बड़ी कार्रवाई : अरुण यादव और राजबल्लभ यादव को पार्टी से किया निलंबित - पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि विधायक अरुण यादव और पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले हैं. इसलिए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.
निर्भया कांड के बाद राजद सख्त
राजद ने पार्टी के दागी नेताओं पर कड़ा रुख इख्तियार किया है. जन भावना का कद्र करते हुए राजद ने पार्टी के दो बड़े नेताओं के खिलाफ कार्यवाही की है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि विधायक अरुण यादव और पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले हैं. इसलिए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.
'पार्टी ने मांगा था जवाब'
जगदानंद सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जवाब देने को कहा था जिसके बाद विधायक अरुण यादव और पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है. नेताओं को पार्टी के कार्यक्रमों से अलग रखा गया है.