बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जानिए आखिर RJD सुप्रीमो लालू यादव ने क्यों कहा- 'किस बात की सरकार और डबल इंजन?' - ईटीवी न्यूज

राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav attacked Nitish Kumar government) ने किसानों की स्थिति को लेकर बिहार की डबल इंजन सरकार (Bihar double engine government) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसानों की तो दुर्दशा (Plight of Farmers) को जानिए, पहचानिए और समझिए. अगर आप किसान को बीज और खाद ही उपलब्ध नहीं करा पा रहे है तो किस बात की सरकार और डबल इंजन?

राजद सुप्रीमो लालू यादव
राजद सुप्रीमो लालू यादव

By

Published : Dec 1, 2021, 10:49 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 1:53 PM IST

पटना: आरेजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर एक बार फिर हमला बोला (Lalu Yadav attacked Nitish Kumar government) है. उन्होंने किसानों की हालत का उल्लेख करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया. राजद सुप्रीमो ने ट्विटर पर लिखा कि डबल इंजन सरकार (Bihar double engine government) के ट्रबलधारी रहनुमाओं, बिहार में कम से कम किसानों की दुर्दशा (Plight of Farmers) को जानिए, पहचानिए और समझिए.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, सत्तापक्ष भी आक्रामक

उन्होंने आगे लिखा है कि वैसे उनकी समस्याओं को दूर करने में ना आपमें सामर्थ्य है, ना समझ और ना इच्छाशक्ति. अगर आप किसान को बीज और खाद ही उपलब्ध नहीं करा पा रहे है तो किस बात की सरकार और डबल इंजन?

बता दें कि लालू यादव बिहार सरकार के कामकाज को लेकर हमेशा हमलावर रहते हैं. हाल में राजद कार्यालय में लालटेन का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने गरीबों को फ्री में अनाज बांटने को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया था. लालू यादव ने कहा था कि यह बोलते हैं कि हम अनाज बांट रहे हैं, कभी खेती किए हो? आप लोग याद कीजिए. यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ है. यूपीए सरकार के समय सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि गोदामों में अनाज सड़ रहा है. इसे गरीबों को बांटिए. अनाज तभी से फ्री में गरीबों को बांटा जा रहा है.

राजद सुप्रीमो लालू यादव का ट्वीट

लालू यादव बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar), राज्य के विकास समेत अन्य मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेरते रहते हैं. कुछ पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. जहरीली शराब से लगातार लोगों की मौत अभी भी हो रही है. आए दिन शराब बरामद होती रहती है. शराब पी के लोग सड़क पर गिरे रहते हैं. बिहार के एक तरफ झारखंड, बंगाल, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश और नेपाल है. हर तरफ से बिहार में शराब आती है. शराब की तस्करी हो रही है. शराब की होम डिलिवरी बिहार में हो रही है. बिहार में नाम की शराबबंदी है. जमीन पर यह नीति कामयाब नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद इंफेक्शन मामला, 6 मरीजों की आज निकाली जाएंगी आंखें

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 1, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details