पटना: राजनीति में जितना अहम दूसरी पार्टियों पर हमला करना होता है, उतना ही अहम होता है, अपनी पार्टी की शाख को भी बचाना. एक पार्टी चाहे जितनी भी बार दूसरी पार्टी पर हमला करे लेकिन जब उस पर उंगली उठती है तो बेचैनी स्वभाविक है. फिलहाल कुछ ऐसे ही हालात राजद के साथ देखने को मिल रहा है. एक तरफ पार्टी अपने विरोधियों को मैसेज देना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ सीबीआई की छापेमारी के बाद डेंट हो रही छवि में सुधार की कवायद कर रही है. इसका सबसे बड़ा मंच बना है संपूर्ण क्रांति दिवस. दरअसल, अगले 5 जून को राजधानी के बापू सभागार (Bapu Auditorium Patna) में राजद की तरफ से एक ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यह संदेश देने की पूरी कोशिश की जाएगी कि राजद में अभी भी वही जोश है.
ये भी पढ़ें: 'तेजस्वी के कारण जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक', RJD ने कहा- मांग मानने के लिए CM का आभार
इस दिन पटना आ सकते हैं लालू: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार यह दिन पार्टी के लिए कितना खास है, इसका अंदाजा इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने जन्मदिन के सात दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव पांच जून को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा (RJD supremo Lalu Prasad Yadav in Patna) ले सकते हैं. इस मसले पर लालू प्रसाद की तरफ से सहमति मिल चुकी है. जमानत के बाद यह पहला मौका होगा, जब लालू प्रसाद राजधानी में आएंगे और संपूर्ण क्रांति दिवस (Sampurn Kranti Divas)के मध्य से अपने विरोधियों के सामने हुंकार भरेंगे. इसके लिए अंदर ही अंदर जोरशोर से तैयारी की जा रही है क्योंकि लालू प्रसाद का आना राजद में नई स्फूर्ति और ऊर्जा का संचार होना भी बताया जा रहा है.
छवि संभालने की कोशिश:राजनीति के जानकारों की मानें तो संपूर्ण क्रांति दिवस राजद के लिए एक बड़ा मौका हो सकता है, जब वह जनता के बीच में अपनी छवि को फिर से अच्छे तरीके से पेश कर सकता है. दरअसल, हाल के दिनों में सीबीआई की तरफ से लालू प्रसाद पर रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लेने के आरोप के बाद जांच की गई और उसमें से जो भी तथ्य सामने निकल कर आए, इससे विरोधी दलों को लालू प्रसाद पर हमला करने का एक बड़ा मौका मिल गया है. पार्टी के अंदरखाने इस बात की भी चर्चा है कि जाने अनजाने में इन सारी चीजों का गलत मैसेज जनता के बीच में जा रहा है. अगर इससे छवि थोड़ा भी नुकसान होगा तो यह राजद के लिए अच्छी बात नहीं है.
'इस कार्यक्रम में न केवल महागठबंधन के सभी दलों के नेता रहेंगे बल्कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के भी उपस्थित होने की पूरी संभावना है. सरकार का जो कार्यक्रम है, सरकार का आमजनों के साथ जो व्यवहार है, राज्य में जिस तरीके से लॉ एंड ऑर्डर में हालात हैं, विकास के नाम पर लूट, भ्रष्टाचार का बोलबाला, बिहार समेत पूरे देश में नफरत का माहौल, इस बारे में बताया जाएगा.'-एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता.