बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दिल्ली में लालू यादव से मिले शरद यादव, अकटलों का बाजार हुआ गर्म

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच हुई मुलाकात (Lalu Prasad Yadav and Sharad Yadav Meeting) को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि औपचारिक तौर दोनों नेताओं की ओर कुछ नहीं बताया गया लेकिन आरजेडी प्रवक्ता का दावा है कि समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने और राजनीतिक साजिश को बेनकाब करने की रणनीति बनी. पढ़ें पूरी खबर.

Lalu Prasad Yadav and Sharad Yadav Meeting
Lalu Prasad Yadav and Sharad Yadav Meeting

By

Published : May 24, 2022, 3:30 PM IST

Updated : May 24, 2022, 3:51 PM IST

पटना: राजनीति के मैदान में दो ध्रुवों पर रहकर एक दूसरे से प्रतिद्वंद्विता करने वाले दो धुरंधर सियासतदानों आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (Former JDU President Sharad Yadav) की मुलाकात चर्चा का विषय बन गयी है. हालांकि दोनों की उम्र काफी हो गयी है और शारीरिक तौर पर अस्वस्थ भी चल रहे हैं. शरद यादव ने सोमवार की देर शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मुलाकात की. यह मुलाकात लालू प्रसाद यादव की राज्यसभा सांसद बेटी मीसा भारती के आवास पर हुई.

ये भी पढ़ें: JDU विधायक का दावा- '72 घंटे पटना में रुकने का नहीं मिला निर्देश'

जानकारों की माने तो मुलाकात में कई मसलों पर चर्चा हुई. राज्यसभा चुनाव, जातीय जनगणना और नीतीश कुमार के कथित 72 घंटे के फरमान के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. बिहार फिलहाल राजनीति और सरकार को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती नजदीकियों तथा बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इस परिस्थिति में बिहार की राजनीतिक माहिर खिलाड़ियों की मुलाकत को लेकर चर्चा गरम है.

एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

करीब 4 माह बाद हुई भेंट: राजद के पदाधिकारियों के अनुसार इन दोनों के बीच करीब 4 माह बाद मुलाकात हुई. इससे पहले लालू प्रसाद ने शरद यादव से तब मुलाकात की थी, जब वह बेल पर थे. शरद यादव की तबियत ज्यादा खराब थी. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लालू प्रसाद अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. शरद यादव वहां गए थे.

'सभी को पता है कि जिस तरह से राजनीतिक साजिश रची जा रही है, इस साजिश के खिलाफ बड़े पैमाने पर समाजवादी आंदोलन कैसे मजबूत हो और किस तरह से वैसे साजिशों को बेनकाब किया जाए, इसकी रणनीति तैयार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के लिए शरद यादव आये थे. बेहतर ढंग से बात हुई है.' -एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता.

ये भी पढ़ें: हो गया फाइनल, इस दिन पटना आएंगे लालू यादव, भरेंगे हुंकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 24, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details