पटना: राजनीति के मैदान में दो ध्रुवों पर रहकर एक दूसरे से प्रतिद्वंद्विता करने वाले दो धुरंधर सियासतदानों आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (Former JDU President Sharad Yadav) की मुलाकात चर्चा का विषय बन गयी है. हालांकि दोनों की उम्र काफी हो गयी है और शारीरिक तौर पर अस्वस्थ भी चल रहे हैं. शरद यादव ने सोमवार की देर शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मुलाकात की. यह मुलाकात लालू प्रसाद यादव की राज्यसभा सांसद बेटी मीसा भारती के आवास पर हुई.
ये भी पढ़ें: JDU विधायक का दावा- '72 घंटे पटना में रुकने का नहीं मिला निर्देश'
जानकारों की माने तो मुलाकात में कई मसलों पर चर्चा हुई. राज्यसभा चुनाव, जातीय जनगणना और नीतीश कुमार के कथित 72 घंटे के फरमान के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. बिहार फिलहाल राजनीति और सरकार को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती नजदीकियों तथा बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इस परिस्थिति में बिहार की राजनीतिक माहिर खिलाड़ियों की मुलाकत को लेकर चर्चा गरम है.