पटना: आरा जिले के कोइलवर में पुल उद्घाटन के मौके पर छापे गए पोस्टर ने सूबे में सियासी बयानबाजी का मौका सभी दलों के लिए प्रदान कर दिया है. शनिवार को इस मामले में राजद ने एंट्री कर लिया. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बीजीपी पर हमला बोला (RJD Statement On Koilavar Pul Postar War) है. राजद ने भाजपा से स्थिति स्पष्ट करने की मांग किया है कि बीजेपी स्पष्ट करे कि वह नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री मानती है कि नहीं?
पढ़ें-BJP का भूल सुधार! फजीहत के बाद बदला पोस्टर, PM मोदी के साथ CM नीतीश को दी जगह
बिहार सरकार को बनाम केन्द्र सरकारः राजद प्रवक्ता ने कोईलवर पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अनुपस्थित रहने, पहले पोस्टर से मुख्यमंत्री की तस्वीर गायब रहने और फिर पोस्टर में सीएम की तस्वीर को जगह देने. राजद ने कहा कि कार्यक्रम से सीएम नीतीश कुमार की अनुपस्थिति पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नीतीन नवीन की ओर से दी गई सफाई से कई सवाल खड़े हो गए हैं. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि इस गंभीर मसले को केवल एनडीए का अन्दरूनी मामला बताकर खारिज नहीं किया जा सकता. यह बिहार सरकार को बनाम केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री बनाम भाजपा का मामला है. यह सीधे तौर पर व्यवस्था से जुड़ा मामला है और इसका सीधा असर सरकार की विश्वसनीयता और उसके कार्य-प्रणाली पर पड़ता है.