पटना: बिहार में अति पिछड़ा वोट बैंक को लेकर सियासी संग्राम जारी है. हर दल अति पिछड़ा वोट बैंक पर दावा कर रहा है. आरजेडी ने भी अति पिछड़ा वोट बैंक पर दावा पेश किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि प्रदेश की गरीब, दलित, शोषित जनता आज भी लालू प्रसाद यादव को अपना मसीहा समझती है.
गरीब, दलित, शोषित जनता आज भी लालू यादव को अपना मसीहा समझती है- रामचंद्र पूर्वे - Lalu Prasad Yadav News
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि गरीब दलित शोषित जनता आज भी लालू प्रसाद यादव को अपनी मसीहा समझती है.अति पिछड़ा शुरू से राजद को वोट करते रहे हैं और वह राजद के साथ ही इंटैक्ट हैं.
'अति पिछड़ों का वोट रहेगा लालू यादव के साथ'
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष पूर्वे ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव ने हमेशा गरीबों, दलितों, शोषितों और अति पिछड़ों की लड़ाई लड़ी है. उन्हें उनका हक दिलाया है. अब अपने पिता की विरासत को उनके बेटे तेजस्वी यादव आगे बढ़ा रहे हैं. इसीलिए कोई भी सम्मेलन कर ले लेकिन अति पिछड़ों का वोट लालू यादव और राजद के साथ ही रहेगा.
अति पिछड़ा वर्ग को लेकर अपने-अपने दावे
दरअसल, बीजेपी ने बीते दिनों अति पिछड़ों का सम्मेलन आयोजित किया था. इसके बाद से ही राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ गई है. बीजेपी के दावों के बाद आरजेडी ने भी अति पिछड़ा वोट बैंक पर अपना दावा किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि अति पिछड़ा वर्ग शुरू से राजद को वोट करता रहा है और वह राजद के साथ ही इंटैक्ट है.