बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोचहां में प्रचंड जीत पर जगदानंद बोले- 'जनता ने तेजस्वी को स्वीकारा, नीतीश सच के साथ नहीं रहते' - etv bharat

बोचहां उपचुनाव (Bochaha By Election) में जीत से उत्साहित आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये चुनाव जनता वर्सेज सरकार के बीच था, जिसमें जनता की जीत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Jagdanand Singh statement on Tejashwi Yadav) अपनी क्षमता के बल पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

By

Published : Apr 16, 2022, 5:05 PM IST

पटना: पहले बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में आशातीत सफलता, उसके बाद बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election Result) में सतारूढ़ एनडीए को पटखनी देने के बाद लगातार दो मौके पर सफलता हासिल करने वाली राष्ट्रीय जनता दल के हौसले बुलंद हैं. पार्टी अब आगे की ओर देख रही है. बोचहां उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार अमर पासवान ने जीत दर्ज की है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD state president Jagdanand Singh) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए जनता को धन्यवाद देते हुए एनडीए व नीतीश कुमार दोनों पर हमला किया है.

ये भी पढ़ें-जीत से उत्साहित RJD ने NDA पर कसा तंज, कहा- 'चार दल मिलकर भी नहीं हरा सके'

'लगातार आगे बढ़ रहे हैं तेजस्वी':जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी क्षमता के बल पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. एमएलसी चुनाव में भी जनता ने इस बात को नजदीक से देखा है. बोचहां की महान जनता ने भी तेजस्वी यादव का साथ दिया है. आरजेडी समाजवादी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है.

''ये चुनाव जनता वर्सेज सरकार के बीच था, जिसमे जनता की जीत हुई है. लगातार बढ़ रही महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का मुद्दा तेजस्वी यादव ने उठाया था. उसे जनता ने स्वीकार किया है और एनडीए को अपना फैसला सुना दिया है. तेजस्वी यादव के प्रमाण पत्र की मांग की जाती रही है, लेकिन प्रमाण पत्र से क्षमता को नहीं आंका जा सकता है.''-जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

रमई राम की घर वापसी के सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि पार्टी से जो लोग भटक गए थे, उन सबकी वापसी होगी. उपचुनाव में बीजेपी (BJP in By Election) की सभी जगहों पर हार पर जगदानंद सिंह ने कहा कि जनता ने अत्याचार, भ्रष्टाचार और महंगाई का जवाब दे दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार सच के साथ नहीं रहते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details