बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'RCP टैक्स लिया जाता था तो फिर किस हालत में मोदी सरकार ने केंद्र में बनाया मंत्री'

जेडीयू पार्टी के नालंदा जिले के कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह पर संपत्ति को लेकर गंभीर आरोप (RCP Singh Property Dispute) लगाए हैं. जिसे लेकर सरकार मुख्य विपक्षी दल के निशाने पर आ गई है. राजद प्रदेश अध्यक्ष (RJD State President Jagdanand Singh) ने कहा कि अभी जो आरसीपी सिंह के संपत्ति का खुलासा हो रहा है, वो पूरी संपत्ति का लेस मात्र है. पढ़ें पूरी खबर..

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

By

Published : Aug 6, 2022, 5:48 PM IST

पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जमीन खरीद मामले को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh Statement On RCP Property Issue) ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि जब पहले से पता था कि बिहार में आरसीपी टैक्स लिया जाता है तो फिर किस हालत में नरेंद्र मोदी की सरकार ने आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया. इसका जवाब नरेंद्र मोदी सरकार को देना होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल शुरू से ही यह चर्चा करती रही है कि आरसीपी सिंह गड़बड़ी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जब बिहार आए थे तो एक बार कई घोटालों की चर्चा उन्होंने की थी. इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने किस तरह से आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया. इसका जवाब जनता जानना चाहती है.

पढ़ें-'RCP सिंह भ्रष्टाचारी'.. पर क्या बोले उपेन्द्र कुशवाहा, सुनिए..


'बिहार में आरसीपी टैक्स लिया जाता है तो फिर किस हालत में नरेंद्र मोदी की सरकार ने आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया. इसका जवाब नरेंद्र मोदी सरकार को देना होगा.'-जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष

केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे प्रदेश अध्यक्षःजगदानंद सिंह ने साफ-साफ कहा कि जिन घोटालों की चर्चा प्रधानमंत्री ने की थी. कभी भी उन घोटालों की जांच कराने की बात भी उन्होंने नहीं की. जब जनता दल यूनाइटेड भाजपा के साथ आ गई. उसके बाद सारे घोटाले को दरकिनार कर दिया गया. जब उनसे सवाल पूछा गया कि आरसीपी सिंह का जो जमीन खरीद का मामला आया है. उसमें बिहार सरकार दोषी है या नहीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कितना दोषी मानते हैं तो उन्होंने इस बात से पल्ला झाड़ते हुए सीधा सीधी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और साफ-साफ कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया और किस हालात में बनाया क्यों बनाया इसका जवाब उन्हें देना होगा.

जगदानंद सिंह, नीतीश कुमार पर हमला करने से बचते रहेः जगदानंद सिंह आज नीतीश कुमार को लेकर किसी भी तरह का बयान देने से बचते नजरआए. कुल मिलाकर देखें तो राजद के प्रदेश अध्यक्ष आरसीपी सिंह के मामले पर नीतीश कुमार को लेकर नरम दिखे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सरकार को इस मामले के लिए पूरी तरह से दोषी ठहराते नजर आए हैं. साथ ही जगदानंद सिंह ने आरसीपी सिंह के जमीन खरीद मामले को जांच एजेंसी से जांच करने की भी मांग कर दी है.


पढ़ें- ललन के गढ़ में गूंजा नारा- 'बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो RCP सिंह जैसा हो'

पढ़ें-RCP सिंह संपत्ति विवाद पर बोलीं BJP और RJD- 'उनकी भी सुनिए’

पढ़ें-'9 साल में 58 प्लॉट कैसे खरीदे?'.. JDU ने RCP सिंह को भेजा नोटिस, लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details