पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जमीन खरीद मामले को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh Statement On RCP Property Issue) ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि जब पहले से पता था कि बिहार में आरसीपी टैक्स लिया जाता है तो फिर किस हालत में नरेंद्र मोदी की सरकार ने आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया. इसका जवाब नरेंद्र मोदी सरकार को देना होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल शुरू से ही यह चर्चा करती रही है कि आरसीपी सिंह गड़बड़ी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जब बिहार आए थे तो एक बार कई घोटालों की चर्चा उन्होंने की थी. इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने किस तरह से आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया. इसका जवाब जनता जानना चाहती है.
पढ़ें-'RCP सिंह भ्रष्टाचारी'.. पर क्या बोले उपेन्द्र कुशवाहा, सुनिए..
'बिहार में आरसीपी टैक्स लिया जाता है तो फिर किस हालत में नरेंद्र मोदी की सरकार ने आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया. इसका जवाब नरेंद्र मोदी सरकार को देना होगा.'-जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष
केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे प्रदेश अध्यक्षःजगदानंद सिंह ने साफ-साफ कहा कि जिन घोटालों की चर्चा प्रधानमंत्री ने की थी. कभी भी उन घोटालों की जांच कराने की बात भी उन्होंने नहीं की. जब जनता दल यूनाइटेड भाजपा के साथ आ गई. उसके बाद सारे घोटाले को दरकिनार कर दिया गया. जब उनसे सवाल पूछा गया कि आरसीपी सिंह का जो जमीन खरीद का मामला आया है. उसमें बिहार सरकार दोषी है या नहीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कितना दोषी मानते हैं तो उन्होंने इस बात से पल्ला झाड़ते हुए सीधा सीधी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और साफ-साफ कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया और किस हालात में बनाया क्यों बनाया इसका जवाब उन्हें देना होगा.